भदोही: बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी के मामले में दो माह से फरार चल रहीं भदोही विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति आज यानी सोमवार को कुर्क कर दी गई. एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर पुलिस ने उनके मलिकाना आवास पर कार्रवाई की.
विधायक के तीन मंजिला आवास में घरेलू नौकरानी नाजिया ने 8 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने जांच आदि के बाद 10 सितंबर को विधायक, उनकी पत्नी व बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस ने उनके बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार किया था तो विधायक ने 19 सितंबर को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. मौजूदा समय में विधायक नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है. फरार विधायक की पत्नी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था.