उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरानी की आत्महत्या का मामला; भदोही सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी सीमा बेग की संपत्ति कुर्क

Maid Suicide Murder Case: विधायक के आवास में घरेलू नौकरानी नाजिया ने 8 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. विधायक और बेटा जेल में है.

Etv Bharat
भदोही सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी सीमा बेग की संपत्ति कुर्क. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

भदोही: बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी के मामले में दो माह से फरार चल रहीं भदोही विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति आज यानी सोमवार को कुर्क कर दी गई. एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर पुलिस ने उनके मलिकाना आवास पर कार्रवाई की.

विधायक के तीन मंजिला आवास में घरेलू नौकरानी नाजिया ने 8 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने जांच आदि के बाद 10 सितंबर को विधायक, उनकी पत्नी व बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने उनके बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार किया था तो विधायक ने 19 सितंबर को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. मौजूदा समय में विधायक नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है. फरार विधायक की पत्नी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था.

कोर्ट के नोटिस का समय बीतने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित न होने पर भदोही कोतवाली के विवेचक कमलेश कुमार ने विधायक की पत्नी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था.

एमपी एमएलए कोर्ट की न्यायाधीश साधना गिरी ने उनकी संपत्ति की कुर्की करने का आदेश जारी किया था. न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की.

एसपी तेजवीर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विधायक के तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है. विधायक की पत्नी सीमा बेग न्यायालय के आदेश के बाद भी हाजिर नहीं हुई. जिसके चलते कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी हुआ. आज उसके अनुपालन में पुलिस ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ेंःसपा विधायक जाहिद बेग के बेटे की जमानत अर्जी खारिज, आवास पर नौकरानी ने की थी आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details