नई दिल्ली/नोएडा: एयर इंडिया की महिला क्रू मेंबर के घर से पांच लाख के सोने के गहने चोरी कर घरेलू सहायिका और उसका पति फरार हो गए. पीड़िता ने घरेलू सहायिका को नामजद करते हुए मामले की शिकायत सेक्टर-39 पुलिस से की है. पुलिस ने घरेलू सहायिका और उसके पति के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पूर्व में उसने मामले की शिकायत नजदीकी चौकी प्रभारी से भी की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. शिकायत में सेक्टर-100 निवासी 24 वर्षीय ताहनी बेग ने बताया कि वह एयर इंडिया एयरलाइंस के केबिन में क्रू मेंबर हैं. आरोप है कि घर की देखभाल के लिए उसने पूजा कुमारी नाम की एक महिला को रखा था. आरोप है कि पूजा और उसका पति शिकायतकर्ता के घर से पांच लाख के गहने चोरी कर फरार हो गया.
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. शिकायतकर्ता युवती का यह भी कहना है कि मुकदमा दर्ज कराने को लेकर बीते दो माह में उसने कई बार चौकी और थाने के चक्कर लगाए. मामले से जब उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, तब जाकर शिकायत दर्ज की गई. आरोपी घरेलू सहायिका और उसके पति की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर दी है. सभी संभावित ठिकानों पर दोनों की तलाश में दबिश जारी है.