बेमेतरा और रायगढ़ में महतारी वंदन योजना की सौगात, महिलाओं के खाते में 25 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर - Mahtari Vandan Yojana money
Mahtari Vandan Yojana: बेमेतरा में महतारी वंदन योजना के तहत 25 करोड़ 48 लाख रुपए महिलाओं के खाते में रविवार को ट्रांसफर किए गए. हर महिला के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए गए.
बेमेतरा/रायगढ़:बेमेतरा में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के खाते में रविवार तो 25 करोड़ 48 लाख की राशि ट्रांसफर की गई. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में ऐलान किया था. अब सरकार बनने पर भाजपा ने अपने किए वादे को पूरा किया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने योजना के तहत महिलाओं का सम्मान किया और साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दिया. इस दौरान जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इसी तरह रायगढ़ में भी 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर की गई.
25 करोड़ 48 लाख रुपए हुए ट्रांसफर: दरअसल, बेमेतरा जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी प्रांगण में रविवार को राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपये की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई. बेमेतरा में पहले चरण में 2 लाख 54 हजार 800 पात्र आवेदकों को 25 करोड़ 48 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई .
विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था वादा:इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य मंत्री और जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दयाल दास बघेल शामिल हुए. उन्होंने कहा कि, "विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किए गए वादे पूरा किया जा रहा है. आज वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के खाते में 1000 रुपये डाले गए हैं. आने वाले दिनों में कृषक साथियों को उनके धान के पूर्व वर्षों के अंतर की राशि दी जाएगी, यही नरेंद्र मोदी की गारंटी है."
रायगढ़ में 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर: महतारी वंदन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से रायगढ़ की 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई. जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में ये कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान राशन कार्ड और कोर पीडीएस का चावल वितरण भी किया गया. वहीं, जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि, "महतारी वंदन योजना सतत चलने वाली योजना है. अन्य पात्र महिलाएं आवेदन कर इसका लाभ ले सकती हैं. जैसे राशन कार्ड में नाम शामिल करने का काम होता है ठीक वैसे ही महतारी वंदन योजना है. इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सत्यापन के बाद महिलाओं को लाभ मिलेगा."
रायगढ़ में महतारी वंदन योजना की सौगात
बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी. पीएम ने वर्चुअली 70 लाख महिलाओं के खाते में कुल 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.