पटनाः बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद जदयू नेताओं की चिराग पासवान से नजदीकियां बढ़ी है. नीतीश कुमार के मंत्री महेश्वर हजारी ने पूरे परिवार के साथ चिराग पासवान से मुलाकात की है. हालांकि महेश्वर हजारी और चिराग पासवान के बीच पारिवारिक रिश्ता भी है. इसके बावजूद महेश्वर हजारी लंबे समय तक नीतीश कुमार के लिए चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं.
समस्तीपुर से विधायक हैं महेश्वर हजारीः अब लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान एनडीए में हैं. उन्हें 5 सीट दिया गया है, जिसमें एक समस्तीपुर सीट भी है. महेश्वर हजारी समस्तीपुर से विधायक हैं. समस्तीपुर सीट पर लंबे समय से महेश्वर हजारी की नजर है रही है. बिहार सरकार ने महेश्वरी को अभी हाल ही में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री बनाया गया है. इससे पहले महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष थे.
चिराग पासवान से मिलने पहुंचे महेश्वर हजारी व उनके परिवार प्रिंस राज समस्तीपुर से सांसद हैंः सूत्रों से खबर मिली है कि महेश्वर हजारी अपने बेटे सन्नी के लिए समस्तीपुर लोकसभा से टिकट मांग रहे हैं. महेश्वर हजारी का बेटा समस्तीपुर प्रखंड प्रमुख भी है. अब महेश्वर हजारी लोकसभा का चुनाव लड़वाना चाहते हैं. हालांकि चिराग पासवान की ओर से अभी हां नहीं कहा गया है.
चिराग पासवान से मिलने पहुंचे महेश्वर हजारी व उनके परिवार प्रिंस के नहीं आने का मिलेगा लाभः मालूम हो कि समस्तीपुर सीट से पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज सांसद हैं. प्रिंस राज पशुपति पारस के साथ चले गए थे. कहीं न कहीं चिराग पासवान की नाराजगी इसी को लेकर है. यदि प्रिंस राज चिराग पासवान के साथ आ जाते हैं तो संभव है कि फिर से चिराग उन्हीं को टिकट देंगे. यदि प्रिंस राज वापस नहीं लौटेते हैं तो महेश्वर हजारी के बेटे को टिकट मिल सकता है.
यह भी पढ़ेंःलालू की सलाह पर 'खाकी' के रियल विलेन ने 60 की उम्र में रचाई शादी, पत्नी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव