बांसवाड़ा.बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय और बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मालवीय ने पूर्व टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बामनिया जेल जाएंगे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टीएडी मंत्री रहने के दौरान बामनिया ने हॉस्टल सप्लाई के नाम पर नमक, कपड़े, कुर्सी और यहां तक कि मेज सप्लाई में भी जमकर कमीशन लिए थे. वहीं, एक दिन पहले रविवार को पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मालवीय पर 14000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था.
बामनिया जाएंगे जेल :दरअसल, जिला पार्टी कार्यालय में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में पार्टी के तमाम नेताओं व पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, स्वागत कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मालवीय ने पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बामनिया जेल जाएंगे. आगे उन्होंने उनके भाजपा में शामिल होने से पहले ही राज्य की भजनलाल सरकार ने 10 मंत्रालयों में जांच के आदेश दिए थे. इसमें जनजाति मंत्रालय भी शामिल है, जिसमें जांच होगी. लोकसभा चुनाव के दो माह बाद ही अर्जुन बामनिया को जेल जाना होगा, क्योंकि उन्होंने हॉस्टल में नमक, कपड़े, कुर्सी और मेज की सप्लाई के नाम पर जमकर कमीशन लिए थे.
इसे भी पढ़ें -बामनिया के आरोपों पर मालवीय बोले- 40 साल से भ्रष्टाचार हो रहा है तो वो भी 4 बार विधायक रहे, उन्हें भी तो कुछ मिला होगा