भीलवाड़ा : जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नव वर्ष पर जिलावासियों को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष युवा शहर, जिले व राज्य के अंदर स्वच्छता में योगदान देने के साथ ही अच्छे नागरिक बनने के लिए अधिक से अधिक समय दें. वहीं, जीवन में आगे बढ़ाने के लिए जो लक्ष्य तय किया है, उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अग्रसर हों. कलेक्टर ने कहा कि नव वर्ष का प्रारंभ हो चुका है. पूरे देश में सेलिब्रेशन का माहौल है.
कलेक्टर की युवाओं से अपील : कलेक्टर ने कहा कि आने वाला समय जिला व राज्यवासियों के लिए शुभ रहे और समृद्धि से भरा हो, यही उनकी कामना है. खासकर युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ ही शहर, जिले व राज्य के अंदर स्वच्छता में बनाए रखने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. इसके अलावा अच्छे नागरिक बनने व स्वयं के विकास के लिए निर्धारित लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहें.
इसे भी पढ़ें - अलवर में नए साल का जश्न, पर्यटकों से गुलजार हुआ सरिस्का और सिलीसेढ़ - ALWAR NEW YEAR CELEBRATION
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि वैसे तो भारत में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नव वर्ष मनाने की परंपरा है, लेकिन आज की पीढ़ी अंग्रेजी नव वर्ष को भी मनाती है.