महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. कनीना कस्बे में गाहड़ा रोड पर मंगलवार (4 फरवरी) देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे चार लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनीना वार्ड- 10 रहने वाले राजेश, योगेश, सुरेंद्र, सज्जन और बबलू मंगलवार की रात गाहड़ा रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह में गए थे. सभी शादी समारोह में शामिल होकर वापस कनीना लौट रहे थे तभी गाहड़ा रोड पर एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. आनन-फानन में सभी घायलों को कनीना उप नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बबलू उम्र- 32 वर्ष और योगेश उम्र- 17 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सुरेंद्र उम्र- 35 वर्ष और सज्जन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. सुरेंद्र ने हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, सज्जन कुमार का इलाज नारनौल नागरिक हॉस्पिटल में चल रहा है. इस हादसे में राजेश कुमार बचा है.