चरखी दादरी:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची. फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. जिसके बाद विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजक पदक दिया जाए. हालांकि सीएएस ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया. यानी विनेश फोगाट को अब सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा.
'विनेश दोबारा दायर करेंगी याचिक': अब विनेश फोगाट की याचिका खारिज होने के बाद कई सामाजिक संगठन और पंचायती खापें और पहलवान, खिलाड़ी उनके समर्थन में उतर गई है. वहीं, विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के सामने किसी का जोर नहीं है. यदि मौका मिलेगा तो विनेश फोगाट फिर से याचिका दायर करेंगी. फिर से याचिका लगाने पर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि विनेश को सीएएस से सिल्वर मेडल की अब भी उम्मीद है.