महावीर जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा... कुचामन सिटी/धौलपुर.प्रदेश में जैन समाज की ओर से महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर कुचामन सिटी और धौलपुर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. कस्बे के मुख्य रास्तों से निकलते हुए शोभायात्रा के साथ जैन धर्मावलंबियों ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया. तकरीबन दो घंटे तक चली पूजा-पाठ के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए.
स्थानीय निवासी सुभाष पहाड़िया ने बताया कि जैन संप्रदाय के लोगों के लिए महावीर जयंती बहुत ही खास मानी जाती है. इस दिन जैन धर्म के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभायात्रा निकालते हैं. शोभायात्रा में जैन समाज के महिला, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया. शहर में जगह-जगह सामाजिक संगठनों की ओर से जुलूस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
पढ़ें :उदयपुर के श्री मंशापूर्ण हनुमानजी का रजत जयंती समारोह शुरू, 101 कारीगर सजाएंगे 56 भोग के थाल
धौलपुर में भी निकाली गई शोभायात्रा : धौलपुर शहर में जैन समाज के तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही शहर भर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसके जरिए अहिंसा और शांति का संदेश दिया गया. महावीर जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी स्थित जैन मंदिर पर सुबह से ही पूजा-अर्चना, प्रवचन, व्रत, अभिषेक, शांति धारा सहित गई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया.
धार्मिक अनुष्ठानों के बाद जैन समाज की ओर से महावीर स्वामी जी की शोभायात्रा पुरानी सब्जी मंडी स्थित जैन मंदिर से बैंड-बाजे के साथ शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची. शोभायात्रा के दौरान 15 झांकियां निकाली गईं, जिनमें अहिंसा और शांति का संदेश दिया गया. शहर भर में निकाली गई शोभा यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शोभायात्रा के आखिरी में मौजूद रथ में सवार भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की गई. साथ ही इस मौके पर जगह-जगह प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया.