रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. छोटे बड़े सभी शिवालयों में ओम नमः शिवाय और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं. राजधानी रायपुर के खारुन नदी के तट पर स्थित महादेव घाट के मंदिर में भी सुबह 4 बजे से भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है.
रायपुर के हटकेश्वर नाथ धाम में में महाशिवरात्रि: महादेव घाट का मंदिर हटकेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. यहां श्रद्धालु मेनगेट में लाइन लगाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं. हटकेश्वरनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि "सुबह 4:00 बजे से मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए लाइन लगी हुई है. श्रद्धालु आसानी से भगवान के दर्शन करने के बाद पहले गेट से एंट्री करने के बाद दूसरे गेट से बाहर निकल रहे हैं.''
ऐतिहासिक मंदिर में शामिल हटकेश्वर नाथ धाम: हटकेश्वरनाथ का यह मंदिर काफी प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है. कई श्रद्धालुओं ने बताया कि '' बचपन से इस मंदिर में भगवान हटकेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए हर साल महाशिवरात्रि और दूसरे पर्व में पहुंचते हैं.''
निकाली जाएगी भोलेबाबा की बारात: हटकेश्वरनाथ धाम में आज भगवान भोलेनाथ की बारात भी निकाली जाएगी. रात 8 बजे के आसपास माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा बनाकर महाआरती की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.