छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पूजा, हटकेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की लगी भीड़ - MAHASHIVRATRI PUJA

हटकेश्वरनाथ धाम छत्तीसगढ़ के प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है.

MAHASHIVRATRI PUJA DEVOTEES
हटकेश्वरनाथ धाम छत्तीसगढ़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 6:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. छोटे बड़े सभी शिवालयों में ओम नमः शिवाय और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं. राजधानी रायपुर के खारुन नदी के तट पर स्थित महादेव घाट के मंदिर में भी सुबह 4 बजे से भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है.

रायपुर के हटकेश्वर नाथ धाम में में महाशिवरात्रि: महादेव घाट का मंदिर हटकेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. यहां श्रद्धालु मेनगेट में लाइन लगाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं. हटकेश्वरनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि "सुबह 4:00 बजे से मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए लाइन लगी हुई है. श्रद्धालु आसानी से भगवान के दर्शन करने के बाद पहले गेट से एंट्री करने के बाद दूसरे गेट से बाहर निकल रहे हैं.''

महाशिवरात्रि की पूजा (ETV BHARAT)

ऐतिहासिक मंदिर में शामिल हटकेश्वर नाथ धाम: हटकेश्वरनाथ का यह मंदिर काफी प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है. कई श्रद्धालुओं ने बताया कि '' बचपन से इस मंदिर में भगवान हटकेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए हर साल महाशिवरात्रि और दूसरे पर्व में पहुंचते हैं.''

रायपुर में महाशिवरात्रि का पर्व (ETV BHARAT)

निकाली जाएगी भोलेबाबा की बारात: हटकेश्वरनाथ धाम में आज भगवान भोलेनाथ की बारात भी निकाली जाएगी. रात 8 बजे के आसपास माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा बनाकर महाआरती की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

हटकेश्वरनाथ धाम श्रद्धालुओं का तांता (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिवालयों में हटकेश्वर नाथ धाम की गिनती की जाती है. यहां पर दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं. ओडिशा के भी भक्त यहां पहुंचते हैं. छत्तीसगढ़ के साथ साथ ओडिशा के भक्तों की भी इस मंदिर में अपार श्रद्धा है.

Mahashivratri 2025: भोरमदेव मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह से श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक

महाशिवरात्री पर काशी पहुंचे राघव-परिणीति, परिवार संग भक्ति में डूबा दिखा कपल, देखें तस्वीरें

महाशिवरात्रि 2025: नागवंशीय राजाओं के बनाए मंदिर में शिव पार्वती विवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details