पटना: श्री श्रीमहाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में 8 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. शोभा यात्राओं के दौरान निकलने वाली झांकियों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर खाजपुरा स्थित आर्य भवन में बुधवार को शोभा यात्रा समितियों के प्रमुखों की बैठक में अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया.
शिव-पार्वती को धरती पर उतारने की तैयारी: शोभा यात्रा समिति शिव मंदिर, यारपुर (मीठापुर) के प्रमुख मुन्ना गुप्ता के अनुसार इस बार कोलकाता और रायपुर (छत्तीसगढ़) से झांकियां मंगाई गई हैं. कोलकाता की झांकियों में एलईडी से जगमग शिवलिंग, गणेश और बसहा बैल आकर्षण का केंद्र रहेगा. रायपुर से आई झांकी में उज्जैन के महाकाल की प्रतिकृति उकेरी गई है.
केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को दर्शाने की तैयारी: वहीं शोभा यात्रा समिति एजी कॉलोनी के प्रमुख चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इस बार प्लाईवुड बोर्ड पर केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को दर्शाने की तैयारी की गई है. शिव सती मंदिर, नवकोठिया की समिति अपनी झांकी में चांद पर बैठे भोले शंकर और पार्वती को धरती पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कंकड़बाग से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो खाजपुरा शिव मंदिर तक जाएगी.