बागपत:जिले में फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों जोर शोर से चल रही है. आगामी 25, 26 और 27 फरवरी को लगने वाले इस मेले को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल ने मेले को लेकर सख्त निर्देश दिए है. परशुरामेश्वर पूरा महादेव मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यातायात व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई है.
वहीं, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जय भगवान से बताया कि मंदिर में लगने वाले मेले को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी इस बार काफी अच्छी सुविधाएं की है. पुरा महादेव मंदिर का इतिहास अनादि काल से जुड़ा है. इस मंदिर की स्थापना भगवान परशुराम ने की थी. तब से इस मंदिर की विशेष मान्यता है. यहां पहुंचे हर भक्त की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है. श्रावण मास व फाल्गुन मास में यहां ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है.