शिमला/हमीरपुर/कुल्लू/मंडी: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. प्रदेश के विभिन्न शिव मंदिरों में इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जबकि शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया था. राजधानी शिमला में बारिश के बावजूद शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई.
मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ETV Bharat) शिमला के मिडिल बाजार स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में लंबी कतारों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. मंदिर के पुजारी पंडित वासुदेव शर्मा ने बताया, "सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक है, इस दिन की पूजा का विशेष महत्व है. भक्त भगवान शिव को दूध, दही, बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित करते हैं"
बारिश के बीच मंदिर पहुंचे श्रद्धालु (ETV Bharat) हमीरपुर में गसोता महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़
महाशिवरात्रि के मौके पर हमीरपुर जिले के गसोता महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. पांडव काल से इस मंदिर का इतिहास जुड़ा हुआ है. यह मंदिर रात्रि ढाई बजे से ही भक्तों से भर गया था. दिनभर मंदिर में पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा, जहां भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक और बेलपत्र चढ़ाए. गसोता महादेव मंदिर की विशेष सजावट भी भक्तों को आकर्षित कर रही थी.
मंदिर में दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतारें (ETV Bharat) कुल्लू में भी धूमधाम से मनाई गई शिवरात्रि
कुल्लू जिले में स्थित सभी शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि की धूमधाम रही. विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कुल्लू जिले के मुख्यालय सरवरी भूतनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. देवों के देव बिजली महादेव मंदिर के कपाट भी एक दिन के लिए शुभ मुहूर्त में खोले गए.
शिवलिंग पर दूध चढ़ाते लोग (ETV Bharat) मंडी के सराज में शिवरात्रि पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शिव मंदिर में भजन कीर्तन करते श्रद्धालु (ETV Bharat) मंडी जिले के सराज क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड शिव मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जहां घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम भोले के जयकारे गूंजे. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शिवजी का आशीर्वाद लिया. इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महाशिवरात्रि का पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना की.