MahaShivratri Wishes 2025 :महाशिवरात्रि के ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें इस मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.
महाशिवरात्रि की दीजिए बधाई :महाशिवरात्रिके ख़ास मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से हैप्पी महाशिवरात्रि-
- शिव ही सत्य हैं, शिव ही सुन्दर हैं, शिव ही दया के सागर हैं, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
- तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, शिव के हाथ में ही है तेरी-मेरी डोरी, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
- ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, जय शिव शंकर, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
- काल भी तुम और महाकाल भी तुम, लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्यम भी तुम, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
- ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे,सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी शंभू नाथ रे, हो शंकर नाथ रे, ओम नमः शिवाय, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App