महासमुंद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी की रूपकुमारी चौधरी जीतीं - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
MAHASAMUND LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 LIVE UPDATE छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को पटखनी दी है.
महासमुंद :लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी की रुप कुमारी चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के वेटरन लीडर ताम्रध्वज साहू को चुनावी मैदान में पटखनी दी है. रुपकुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू को 1,37,542 से ज्यादा वोटों की मार्जिन से हराया है. ताजा नतीजों के लिए यहां क्लिक कर सारी जानकारी प्राप्त करें.
तीन लेयर सुरक्षा में हुई काउंटिंग काउंटिंग जोन :महासमुंद लोकसभा सीट पर काउंटिंग के दौरान थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. यहां पर करीब 15 राउंड से ज्यादा वोटों की गिनती हुई. चार पांच राउंड के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने बढ़त बना ली थी. उसके बाद से वह लगातार लीड कायम करती रही और ताम्रध्वज साहू पिछड़ते रहे.
महासमुंद लोकसभा सीट के बारे में जानिए: महासमुंद लोकसभा सीट भी हाइ प्रोफाइल सीट रही. कांग्रेस ने अपने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनावी मैदान में उतारा. साहू का मुकाबला यहां बीजेपी की कद्दावर महिला कार्यकर्ता रुप कुमारी चौधरी से हुआ. रुप कुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. चौधरी साल 2015 से लेकर 2018 तक संसदीय सचिव रहीं. विधायक बनने से पहले वो जिला पंचायत की सदस्य रहीं. भारतीय जनता पार्टी में उनकी पकड़ लगातार मजबूत होती रही. संघ की नजरों में भी उनकी छवि बेहतर मानी जाती रही है. पार्टी के लिए उनका समर्पण और उनकी मेहनत को देखते हुए ही उनको सांसद का टिकट बीजेपी आलाकमान ने दिया. रुप कुमारी चौधरी बसना विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुकी हैं.
कौन हैं ताम्रध्वज साहू: दूसरी तरफ कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में की जाती है. ओबीसी समाज और साहू समाज पर उनकी पकड़ पूरे प्रदेश में है. उनकी प्रतिभा और योग्यता को देखते हुए ही 2019 में भूपेश कैबिनेट में उनको गृहमंत्री का पद से नवाजा गया. ताम्रध्वज साहू को न सिर्फ दिग्गज नेताओं में गिना जाता है बल्कि उनका नाम छत्तीसगढ़ के सबसे शालीन नेताओं में भी शुमार किया जाता है. दुर्ग ग्रामीण सीट से वो विधानसभा का चुनाव जरुर हार गए थे लेकिन पार्टी ने उनपर फिर से भरोसा जताया.
ETV भारत पर चुनाव से रिलेटड हर खबर और अपडेट के लिए चुनाव 2024 पर क्लिक करें.