महाराजगंज :नौतनवा क्षेत्र के बगहा रेलवे अंडरपास के पास टीन शेड में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में संरक्षण अधिकारी जकी अहमद की सेवा समाप्त कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची के बारे में सूचना मिलने के बाद संरक्षण अधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया और मौके पर नहीं पहुंचे.
बताया गया कि नौतनवा क्षेत्र के जोगियाबारी स्थित श्मशान घाट के समीप एक मंदिर में मासूम बच्ची अपने माता-पिता व कुल सात भाई बहनों के साथ रहती थी. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. एक भाई नौतनवा में कबाड़ बीनने का काम करता है. दो भाई कहीं चले गए हैं. एक भाई कन्नौज के चाइल्ड लाइन में है. दो माह पहले बच्चों की मां भी कहीं चली गई है. उसके बाद बच्चों का पिता भी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. माता पिता के लापता होने के बाद तीन साल की बच्ची अपनी आठ साल की बड़ी बहन व पांच साल के भाई के साथ बगहा रेलवे अंडरपास के पास खाली पड़े टीन शेड में रहती थी. मासूम बच्चों को ग्रामीण भोजन दे देते थे. एक सप्ताह पहले बच्ची बीमार हो गई.