महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक शख्स ने अपने बच्चे और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. महराजगंज में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित धानी बाजार में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. महिला और उसके 8 साल के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोप पति फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. महिला के ससुर राजेंद्र नाथ मिश्र ने पुलिस को बताया कि घर में उसकी बहू और पोता है. घर में बाहर से ताला बंद है.