सहारनपुर: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद देश भर में माहौल गरमा गया है. महामंडलेश्वर के बयान को लेकर जहां मुस्लिम धर्म गुरु कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों में आक्रोश बना हुआ है. इसके चलते रविवार को देहात कोतवाली इलाके के गांव शेखपुरा में बवाल हो गया.
उपद्रवियों ने पुलिस के साथ ही उनके वाहन पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जैसे तैसे पुलिस ने बामुश्किल हालात पर काबू पाया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकि की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
महंत यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में सहारनपुर के लोग सड़क पर उतर आए. (Video Credit; ETV Bharat) बता दें कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है. रविवार को देहात कोतवाली इलाके के शेखपुरा गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.
ज्ञापन देने आई भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया. हालांकि इससे पहले थाना पुलिस ने उनसे ज्ञापन ले लिया था, जिसके बाद भीड़ शांत होकर वापस चली गई थी. लेकिन, कुछ देर बाद युवाओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए शेखपुरा चौकी घेरने के लिए जाने लगी. भीड़ सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर चढ़ गई.
भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी फटकारनी पड़ी, जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर पुलिस पर पथराव कर दिया. कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने भीड़ का सामना किया, लेकिन लगातार पथराव के कारण पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा.
इस दौरान पत्थर लगने से घायल पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. उपद्रवियों ने करीब आधे घंटे तक पथराव किया. घटना की जानकारी होने पर सीओ द्वितीय मुनीश चंद्र भी मौके पर पहुंचे. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर तीन थानों का पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
एसएसपी रोहित साजवान ने बताया कि महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर चल रहे विवाद के चलते शेखपुरा गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने ज्ञापन दिया है. थाना प्रभारी ने गांव में जाकर ज्ञापन ले लिया था, जिसके बाद पुलिस वापस थाने लौट गई थी. लेकिन, थोड़ी देर बाद नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में युवक पुलिस चौकी की ओर आने लगे.
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर शाम तक पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 40 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सहारनपुर के शेखपुरा गांव में तनाव: सहारनपुर शहर से सटे गांव शेखपुरा कदीम में हुए बवाल के बाद तनावपूर्ण शांति है. जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस बल के साथ गांव का निरीक्षण किया. गांव की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी बातचीत की.
ग्रामीण बोले, असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास:ग्रामीणों का कहना है कि देहात कोतवाली इलाके का गांव शेखपुरा मुस्लिम बाहुल्य है, लेकिन यहां पर कभी भी इस तरह का बवाल नहीं हुआ. गांव की आबादी करीब 25 हजार है. जिस तरीके से युवाओं की भीड़ ने यह बवाल किया है, उससे बड़े बुजुर्ग भी हैरान हैं. उनका कहना है कि जिन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है, वे गांव के नहीं हैं. असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया.
एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि फिलहाल मामला पूरी तरह शांत है. स्थानीय लोगों से बातचीत की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है. अगर कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पहचान होने पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बयान की कड़ी निंदा की:विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा मोहम्मद साहब के अपमान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सरकार से कार्रवाई की मांग:दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि मोहम्मद साहब का अपमान करके यति नरसिंहानंद ने न सिर्फ मुसलमानों की भावनाओं पर हमला किया है बल्कि शांति और न्याय के सिद्धांतों की भी हत्या की है. हम मुसलमानों के लिए मोहम्मद साहब की शान हमारी जान से ज्यादा कीमती है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मामले का संज्ञान लेने और महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मुस्लिम समुदाय से धैर्य से काम लेने की अपील की.
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप:जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान करके पूरी दुनिया के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस मामले में सरकार और एजेंसियों की चुप्पी से पता चलता है कि कट्टरपंथियों को राजनीतिक समर्थन प्राप्त है.
ये भी पढ़ेंःयति नरसिंहानंद की टिप्पणी से फैली नाराजगी, सहारनपुर में पुलिस टीम पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़