मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'राजकुमार' के अनोखे अंदाज, महिलाओं के साथ भजन पर झूमे महाआर्यमन सिंधिया, बुनकरों के साथ बुनी साड़ी - Mahanaryaman Scindia Unique Style - MAHANARYAMAN SCINDIA UNIQUE STYLE

गुना-शिवपुरी से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया जनता को लुभाने का कोई तरीका नहीं छोड़ रहे हैं. गुरुवार को महाआर्यमन सिंधिया महिलाओं के बीच भजन पर झूमते नजर आए, तो दूसरी तरफ बुनकरों से उनकी कारीगरी भी सीखी.

MAHANARYAMAN SCINDIA UNIQUE STYLE
'राजकुमार' के अनोखे अंदाज, महिलाओं के साथ भजन पर झूमे महाआर्यमन सिंधिया, बुनकरों के साथ बुनी साड़ी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 4:07 PM IST

महिलाओं के साथ भजन पर झूमे महाआर्यमन सिंधिया

अशोकनगर। 7 मई को होने वाले मतदान में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने में महाआर्यमन कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में महाआर्यमन सिंधिया गुरुवार को अपने पिता का प्रचार करने के लिए चंदेरी के प्राणपुर कस्बे में पहुंचे. जहां उन्होंने महिलाओं के साथ भजन पर नृत्य करते हुए हैंडलूम पर साड़ियां बुनना भी सीखा.

महिलाओं के साथ भजनों पर झूमे महाआर्यमन

बता दें कि 7 मई को अशोकनगर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर सिंधिया परिवार पूरी तरह से लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे भी अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. प्रचार के दौरान महाआर्यमन सिंधिया का अनोखा चुनावी कैम्पेन भी देखने को मिला रहा है. लोकसभा प्रत्याशी सिंधिया का प्रचार करने महाआर्यमन सिंधिया चंदेरी के प्राणपुर कस्बा पहुंचे. जहां उन्होंने महिलाओं के साथ भजन पर जमकर नृत्य किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उनके घेरकर खड़ी रहीं.

बुनकरों के साथ हाथकरघा (लूम) पर बुनी साड़ी

चंदेरी से तीन किलोमीटर दूर प्राणपुर पंचायत जिसे हाल ही में क्राफ्ट विलेज के रुप में पहचान मिली है. वहां महार्यमान ने पहुंचकर क्राफ्ट विलेज में भ्रमण कर बुनकरों के घर पहुंचे. इस दौरान चंदेरी साड़ियों की बारिकियों को भी जाना. साथ ही हाथकरघा (लूम) पर बैठकर साड़ी की बुनाई भी सीखी. इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए महाआर्यमन ने कहा कि, हमें पूरे देश को दिखाना है. जब गुना, शिवपुरी और अशोकनगर वोटिंग करने जाती है, तो सौ प्रतिशत मतदान करती है.

यहां पढ़ें...

महाआर्यमन को पापा ने दिए 2 गुरु मंत्र, विदेश से आ देसी छोरे ने बनाई स्पेशल टीम, इस दिन लगाएंगे पॉलिटिक्स में चौके छक्के

तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार, आदिवासियों के साथ ज्योतिरादित्य ने बजाया ढोल

चुनाव प्रचार में महाआर्यमन सिंधिया के अनोखे रंग

गौरतलब है कि इस चुनाव प्रचार में सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बेटा महाआर्यमन सिंधिया जी जान से जुटे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान महाआर्यमन सिंधिया के कई अनोखे अंदाज देखने मिल रहे हैं. कभी वह चाय तो कभी पकोड़े तलते नजर आते हैं, तो कभी खुद ट्रैक्टर चलाकर गांव पहुंच जाते हैं. को कभी ग्रामीणों के साथ बैठक भोजन का स्वाद लेते हैं. उनके इस अनोखे अंदाज के एक नहीं बल्कि कई वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details