मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाआर्यमन को पापा ने दिए 2 गुरु मंत्र, विदेश से आ देसी छोरे ने बनाई स्पेशल टीम, इस दिन लगाएंगे पॉलिटिक्स में चौके छक्के - Scindia Gurumantra For Mahaaryaman

लोकसभा चुनाव में महाआर्यमन सिंधिया पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. वे लोगों से जाकर उनसे जनसंपर्क कर रहे हैं और राजनीति का ककहरा सीख रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत के एमपी स्टेट हेड विकास कौशिक ने महाआर्यमन सिंधिया से सियासत और उनके अनुभव के बारे में बात की.

Scindia Gurumantra For Mahaaryaman
महाआर्यमन को पिता सिंधिया ने दिए दो गुरु मंत्र, विदेश से आ देसी छोरे ने बनाई स्पेशल टीम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:03 AM IST

Updated : May 2, 2024, 7:06 AM IST

महाआर्यमन सिंधिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत

गुना। देश और प्रदेश में इस समय चुनावी समर चल रहा है. चिलचिलाती गर्मी के बीच एमपी का सियासी पार भी हाई है. दो चरणों के मतदान के बाद भीएमपी कांग्रेस में उठापटक लगातार जारी है. वहीं तीसरे चरण के मतदान की तैयारी भी टाइट है. तीसरे चरण में गुना-शिवपुरी सीट से महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं. सिंधिया को जीत दिलाने केंद्रीय मंत्री तो पसीना बहा ही रहे हैं, उनके साथ ही राजघराने की राजकुमार भी अपने पिता के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. या ये कहें कि सियासत के नए खिलाड़ी कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी में सियासी पिच पर चौक-छक्के मारने की तैयारी कर रहे हैं. पिता के प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने कई मुद्दों पर चर्चा की.

सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया

राजघराने और जनता के बीच पारिवारिक रिश्ता

गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में लगातार प्रचार में जुटे महाआर्यमन सिंधिया से पहला सवाल राजघराने और जनता के बीच के रिश्ते को लेकर था. जिस पर उन्होंने कहा कि 'अगर आसान शब्दों में कहें तो यह रिश्ता एक पारिवारिक रिश्ता है. यह रिश्ता हमने सालों के संबंध से मजबूत किया है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस क्षेत्र में इतना काम किया है. तीनों पीढ़ियों ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है, और उन्हें इतना ही प्यार यहा से मिला है. महाआर्यमन ने कहा कि आगे भी हम आने वाले 5 सालों में चाहते हैं कि यह रिश्ता और मजबूत हो.'

राजनीति को लेकर पिता सिंधिया ने बेटे को दिए टिप्स

महाआर्यमन से जब पूछा गया कि साल 2019 से लेकर अब तक क्या बदलाव नजर आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि ' बहुत कुछ बदला है. एमपी में विकास और प्रगति तेजी से हुआ है. बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के साथ और अब हम भाजपा के साथ लगातार विकास के कार्य कर रहे हैं. वहीं पिता से टिप्स को लेकर महाआर्यमन ने बताया कि 'दो सबसे जरूरी टिप्स हैं. सबसे पहले पिता ने टिप्स दिया है कि आप आम लोगों से जाकर मिलिए. उनके घर जाइए बातें करिए. आपका संबंध राजनीति की तरह नहीं रहना चाहिए, बल्कि आप उनके घर और दिलों में बस जाएं ऐसा कुछ रहे. उन्होंने कहा कि जनता और नेता के बीच किसी तरह का बैरियर नहीं होना चाहिए. हम उनसे और वो हमसे अच्छे से बात कर सकें. युवाओं का दोस्त बन सके. ये जरूरी है.

चुनाव प्रचार के दौरान महाआर्यमन सिंधिया

महाआर्यमन बोले-विदेश से अनुभव लेकर आया

विदेशी माहौल और ग्रामीण परिवेश में अंतर को लेकर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि ' मैं इसलिए वहां गया था कि, क्योंकि विदेश का जो अनुभव है, वह लेकर यहां आऊं. विदेशों में जिस तरह बिजली-पानी का संरक्षण करते हैं, ऐसी ही योजनाएं हम भारत में ग्रामीणों क्षेत्रों में ला सके. जिससे गांव-गांव पानी बिजली की समस्या को दूर कर सके हैं. एक हाइटेक चीजें गांव-गांव में पहुंच सके.

यहां पढ़ें...

राम मंदिर के रक्षक: सेनापति सिंधिया ने कहा- कांग्रेस ने देश को दीमक बन चाटा, छत्रपति शिवाजी का सपना मोदी कर रहे साकार

दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक कांग्रेस में भगदड़, सिंधिया ने बताया क्यों भाग रहे नेता, कैसे खत्म होगी पार्टी

बैलगाड़ी पर बैठ गांव भागे महाआर्यमन सिंधिया, लोगों ने JCB लगा रोका और करा दी फूलों की बारिश

सियासी पिच पर चौके-छक्के लगाएंगे महाआर्यमन सिंधिया

क्रिकेट के शौकीन महाआर्यमन क्या राजनीति में भी चौके-छक्के लगाने तैयार हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने बड़े ही मुस्कारते हुए अंदाज में कहा कि हम उसी अंदाज में काम करना चाहते हैं. क्रिकेट में एक व्यक्ति नहीं होता बल्कि पूरी टीम होती है. यहां भी मैं अकेला नहीं हूं, बल्कि सभी पूरी टीम है, और विपक्ष को जवाब देने हम चौके-छक्के लगाने के लिए तैयार हैं. वहीं उन्होंने IPL की तर्ज पर MPL को लेकर कहा कि ये अनुभव भी मैंने विदेश से लिया है. उन्होंने कहा कि विदेशी बेसबॉल या फुटबॉल देखें तो वो ग्रोथ इसलिए हुआ है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लीग हुए हैं. इसी तरह हम एमपी में भी चाहते थे.

गुना-शिवपुरी में बहुमत के साथ होगी जीत

लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश में बीजेपी को कितनी सीट मिल सकती है, इस सवाल पर महाआर्यमन ने कहा कि मैं सिर्फ अपने क्षेत्र में फोकस कर रहा हूं. पूरे देश को लेकर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन भाजपा की लहर बहुत मजबूत होगी और इस क्षेत्र में हम बहुमत के साथ जीतेंगे.

Last Updated : May 2, 2024, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details