रीवा/जबलपुर/कटनी (पीयूष सिंह राजपूत) : मध्य प्रदेश में एक बार फिर महाकुंभ का महाजाम लगता दिखाई दे रहा है. बुधवार को माघ पूर्णिमा होने से तकरीबन 2 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश से यूपी जाने वाले नेशनल हाईवे 30 पर फिर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है. इसे लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मंगलवार से खुद सड़कों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में जानें कि कहां-कहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.
फिर क्यों लग रहा ट्रैफिक जाम?
महाकुंभ का ट्रैफिक अपडेट जानने से पहले ये जान लें कि आखिर बुधवार को करोड़ों की संख्या में लोग क्यों प्रयागराज पहुंचना चाह रहे हैं. तो बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है. महाकुंभ पर इसका महत्व और बढ़ जाता है और इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि देवों की इस तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करने से भाग्य उन्नति, पुण्य प्राप्ति और मोक्ष मिलता है. यही वजह है कि माघ पूर्णिमा से एक दिन पहले ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.
मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रैफिक का सर्वाधिक दबाव
पिछले दिनों देश के सबसे बड़े जाम के बाद रीवा जिला एक बार फिर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव झेल रहा है. प्रयागराज जाने वाले वाहन जबलपुर-कटनी-मैहर रूट से लगातार आ रहे हैं, जिस वजह से रुहिया के आगे चौरहाटा बायपास पर जाम की स्थिति है. यहां से एक मार्ग रीवा शहर के लिए जाता है, जहां वाहनों को शहर के अंदर जाने से भी रोका जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को भी असुविधा हो रही है. महाकुंभ के ट्रैफिक से निपटने के लिए खुद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पुलिस व प्रशासनिक अमले के साथ जुटे हुए हैं. डिप्टी सीएम ने मंगलवार को जाम में फंसे लोगों को खुद खाना बांटा.
यात्रियों के लिए रीवा रूट पर लगाए जा रहे कैंप
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर रीवा से प्रयागराज रूट पर विभिन्न स्थानों पर टेंट लगाकर तीर्थयात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, और पानी का नि:शुल्क प्रबंधन किया गया है. बुधवार को माघ पूर्णिमा पर मनगवां, गंगेव, और चाकघाट बॉर्डर तक जाम की स्थिति बनी हुई है. इसे नियंत्रित करने के लिए एमपी और यूपी पुलिस एकसाथ काम कर रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा, '' चाकघाट और गंगेव में भीड़ देखते हुए अतिरिक्त मेडिकल टीम रवाना की गई है, यात्रियों की जांच कर आवश्यक दवाएं भी वितरित की जा रही हैं, जिससे किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशान न हो.''
मैहर से अमरपाटन के बीच जाम
इसी प्रकार सिवनी, जबलपुर, भोपाल रूट से प्रयागराज जाने वाले वाहनों का मैहर और अमरपाटन में जाम लग रहा है. मैहर पुलिस ने पिछले दिनों की तरह एक बार फिर शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि मैहर के अंदर इतने ट्रैफिक से स्थिति अनियंत्रित हो सकती है. वहीं अमरपाटन में रीवा की ओर जाते वक्त रिंगर और कटिया खुर्द के पास और लौटते वक्त माधव तिराहे के पास जाम की स्थिति हैं. यहां भी पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.