प्रयागराज:महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित संस्कृति का महाकुंभ अपने आप में एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन बन गया है. प्रयागराज में आयोजित इस महापर्व के तहत गंगा पंडाल में भारतीय संस्कृति, कला, और संगीत का संगम देखने को मिल रहा है. इस महाकुंभ का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को स्वच्छता, सुरक्षा, पर्यावरण, ज्योतिष, और ऋषियों का महाकुंभ करार दिया.
उपमुख्यमंत्री ने महाकुंभ को बताया 'संस्कृति का उत्सव' :उद्घाटन समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, महाकुंभ 2025 केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, यह स्वच्छता का महाकुंभ है, सुरक्षा का महाकुंभ है, पर्यावरण का महाकुंभ है और गंगा, यमुना और सरस्वती की अविरलता का प्रतीक है. यह ज्योतिष और ऋषियों का महाकुंभ भी है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है.
शंकर महादेवन की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत :गंगा पंडाल में उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शंकर महादेवन की शानदार प्रस्तुति से हुई. उनके मधुर सुरों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगा. जिसमें देशभर के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान सांस्कृतिक विविधता के अद्भुत रंग देखने को मिलेंगे.