बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे CM नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ ने भेजा निमंत्रण - INVITATION TO MAHAKUMBH

प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्योता भेजा है.

सीएम नीतीश कुमार को महाकुंभ का निमंत्रण देते यूपी के मंत्री
सीएम नीतीश कुमार को महाकुंभ का निमंत्रण देते यूपी के मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

Updated : 12 minutes ago

पटना:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्योता भेजा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित बिहार सरकार के अन्य मंत्रियों को भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.

योगी आदित्यनाथ ने सीएम नीतीश को भेजा निमंत्रण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों ने आज मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री राकेश सचान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की है. इस दौरान योगी सरकार के मंत्रियों ने महाकुंभ में आने के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भी सौंपा.

दोनों डिप्टी सीएम से मिले यूपी के मंत्री: योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि महाकुंभ के निमंत्रण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि वह महाकुंभ में जरूर आएंगे. उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मुख्यमंत्री आवास गए थे. मुख्यमंत्री ने दोनों मंत्रियों का गर्म जोशी से स्वागत भी किया. इस मौके पर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे.

यूपी के मंत्री ने सीएम नीतीश को महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण (ETV Bharat)

गवर्नर को भी आमंत्रित किया है:बिहार के राज्यपाल को भी आमंत्रित किया है. इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्रियों को भी आमंत्रण देते हुए आग्रह किया है कि बिहार सरकार से ज्यादा से ज्यादा लोग महाकुंभ कि दिव्यता को देखें. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ के लिए हम लोग विपक्षी दलों को भी आमंत्रित कर रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार के साथ यूपी के मंत्री और डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

13 जनवरी से शुरू होगा: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान चार राजसी स्नान होंगे. महाकुंभ को भव्यता प्रदान करने के लिए यूपी की योगी सरकार के द्वारा विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Maha Kumbh 2025: जानिए कुंभ मेले की कब होगी शुरुआत और महत्वपूर्ण स्नान?

'पूरा शिक्षक वर्ग हमसे नाराज है, ये एक चुनाव से तय नहीं होता', तिरहुत में हार पर बोले नीतीश के शिक्षा मंत्री

गंगा किनारे बना है पटना का नया कलेक्ट्रेट भवन, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

Last Updated : 12 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details