उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के प्रयास से महाकुंभ की बढ़ेगी शोभा, अत्याधुनिक सुविधाओं वाला क्रूज सफर बनायगा रोमांचकारी

Mahakumbh 2025: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने लिया अपने कब्जे में, मेला प्राधिकरण के साथ वाराणसी प्रशासन मिलकर तैयारियों को दे रहा अंतिम रूप.

ETV Bharat
महाकुंभ में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला क्रूज (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 9:40 PM IST

प्रयागराज: योगी सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुम्भ की नव्यता और भव्यता का दिव्य एहसास कराना चाहती है. इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार का महाकुम्भ अभी तक के सभी कुम्भ से ज्यादा अलौकिक होने जा रहा है. पहली बार संगम क्षेत्र में निषादराज की उपस्थिति इसका उदाहरण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले प्रयागराज में आ चुका है. साथ ही इसके इंतजाम के लिए लगी टीम को तत्काल प्रभाव से सक्रिय भी कर दिया गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस क्रूज को रिसीव करने के लिए कस्तूरबा समेत दो वीआईपी वाहन बाकायदा नैनी ब्रिज के पीछे तैनात कर दिए गए हैं. मेला प्राधिकरण के साथ वाराणसी प्रशासन मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

पीएम मोदी करेंगे क्रूज की सवारी:देश दुनिया की नजर इस समय महाकुंभ पर टिकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम यहां 13 दिसंबर को प्रस्तावित है. श्रंगवेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का पीएम मोदी अनावरण करेंगे. इसके बाद वे अत्यधिक सुविधाओं वाले निषादराज क्रूज पर सवार होकर अरैल से संगम तक आएंगे. यहां पीएम मोदी मां गंगा को प्रणाम कर संगम स्नान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. उसके बाद गंगा आरती की योजना बनाई गई है. जिसके बाद बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट का भी दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके साथ ही परेड स्थित सभा स्थल पर देश दुनिया के जाने-माने संतों से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने पकड़ा जोर; मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन का भूमि पूजन, साधु-संतों ने दिया आशीर्वाद - Preparations for Mahakumbh 2025

मेला प्राधिकरण और वाराणसी प्रशासन के बीच कोआर्डिनेशन:अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया, कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले निषादराज क्रूज को वाराणसी से प्रयागराज लाने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. क्रूज को लेकर मेला प्राधिकरण और वाराणसी प्रशासन के बीच लगातार कोआर्डिनेशन हो रहा है. वाराणसी प्रशासन ने क्रूज को प्रयागराज की ओर रवाना कर दिया है.

क्रूज के कप्तान पंकज यादव ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

दूर कर दी गई है क्रूज के रास्ते की हर रुकावट:विशेष सुविधाओं वाले लग्जरी क्रूज निषादराज के जल्द ही प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. अभी यह वाराणसी और प्रयागराज के बीच स्थित सीतामढ़ी तक पहुंच चुका है. देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए यह क्रूज विशेष तौर पर रोमांचकारी साबित होगा. इसे निकलने के लिए कम से कम 100 फीट का रास्ता जरूरी होता है. इसलिए क्रूज को यहां तक आने में रास्ते में कोई रुकावट न आने पाए, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं. निषादराज क्रूज के साथ एक और बड़े जहाज को लगाया गया है, जो इसे यहां तक लाने में मदद कर रहा है.

पर्यटकों के लिए यह क्रूज रोमांचकारी:क्रूज के कप्तान पंकज यादव ने बताया, कि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए यह क्रूज विशेष तौर पर रोमांचकारी साबित होगा. इसे निकलने के लिए कम से कम 100 फीट का रास्ता जरूरी होता है. इसलिए क्रूज को यहां तक आने में रास्ते में कोई रुकावट न आने पाए, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं. निषादराज क्रूज के साथ एक और बड़े जहाज को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-यूपी कैबिनेट का फैसला; महाकुम्भ 2025 के लिए देश-विदेश में होंगे रोड शो, 220 वाहन खरीदे जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details