वाराणसी :पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. नई सुविधा के तहत 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 फरवरी को कन्याकुमारी से तथा 20 फरवरी, 2025 को बनारस से 01 फेरे के लिए किया जाएगा.
ये होगा समय :06003 कन्याकुमारी-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 फरवरी, 2025 को कन्याकुमारी से 20.30 बजे प्रस्थान कर नागरकोविल जं. से 20.55 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 22.15 बजे, कोविलपट्टि से 23.15 बजे, दूसरे दिन विरुदुनगर जं. से 23.58 बजे, दूसरे दिन मदुरै जं. से 01.20 बजे, दिंडुक्कल जं. से 02.15 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 03.25 बजे, वृ़द्धाचलम से 05.02 बजे, विल्लुपुरम से 06.15 बजे, मेलमरूवतूर से 07.05 बजे, चेंगलपट्टु से 07.40 बजे, ताम्बरम से 08.20 बजे, चेन्नई एग्मोर से 09.20 बजे, गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13.00 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, चीराल से 15.20 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा जं. से 17.00 बजे, खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 01.00 बजे, गोंदिया से 06.00 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे, नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर जं. से 10.50 बजे, कटनी जं. से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे, मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से 17.05 बजे, मिर्जापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20.00 बजे छूटकर बनारस 21.35 बजे पहुंचेगी.