मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर में बेंगलुरु के भक्त ने भगवान महाकाल को क्यों अर्पित किए मुकुट व कुंडल

Mahakaleshwar temple Ujjain : महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को बेंगलुरु के एक भक्त ने चांदी का मुकुट व कुंडल दान किए हैं. इसके साथ ही भक्त ने डेढ़ लाख रुपये बाबा महाकाल को अर्पित किए.

Mahakaleshwar temple Ujjain
भगवान महाकाल को अर्पित किए मुकुट व कुंडल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 12:47 PM IST

भगवान महाकाल को अर्पित किए मुकुट व कुंडल

उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं. कुछ श्रद्धालु ऐसे होते हैं जिनकी मन्नत पूरी होने पर अपना दिल खोलकर दान करते हैं. इस बार बेंगलुरु से आए महाकाल के भक्त ने मंदिर में दान किया. बेंगलुरु के सूर्यकांत नागमरपल्ली ने भगवान महाकाल को चांदी के आभूषण और 1 लाख 51 हजार दान किए हैं.

मुकुट व नागधारी कुंडल के साथ डेढ़ लाख रुपये दान

महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी एवं पूर्व समिति सदस्य पं. राजेश शर्मा से मिलकर बेंगलुरु के महाकाल भक्त सूर्यकांत नागमरपल्ली ने चांदी का मुकुट, चांदी के नागधारी कुंडल भगवान श्री महाकाल को अर्पित किए हैं. जिसका कुल वजन 3 किलो 756 ग्राम है. इसके साथ ही 1 लाख 51 हज़ार का नगद राशि भी दान की गई है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा इसे प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया गया. सूर्यकांत नागमरपल्ली का कहना है कि महाकाल की कृपा से उनकी मनोकामना पूरी हुई है.

मुकुट व नागधारी कुंडल के साथ डेढ़ लाख रुपये दान

ALSO READ:

महाकाल मंदिर की सालभर में डेढ़ अरब से ज्यादा आय

उज्जैन मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं. मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार भक्त दान करते हैं. महाकालेश्वर मंदिर में हाल ही में होने वाली इनकम का आंकड़ा पेश किया था, जिसमें बताया था कि एक साल में एक अरब 69 करोड़ 73 लाख से अधिक की आय हुई.

Last Updated : Feb 16, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details