उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं. कुछ श्रद्धालु ऐसे होते हैं जिनकी मन्नत पूरी होने पर अपना दिल खोलकर दान करते हैं. इस बार बेंगलुरु से आए महाकाल के भक्त ने मंदिर में दान किया. बेंगलुरु के सूर्यकांत नागमरपल्ली ने भगवान महाकाल को चांदी के आभूषण और 1 लाख 51 हजार दान किए हैं.
मुकुट व नागधारी कुंडल के साथ डेढ़ लाख रुपये दान
महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी एवं पूर्व समिति सदस्य पं. राजेश शर्मा से मिलकर बेंगलुरु के महाकाल भक्त सूर्यकांत नागमरपल्ली ने चांदी का मुकुट, चांदी के नागधारी कुंडल भगवान श्री महाकाल को अर्पित किए हैं. जिसका कुल वजन 3 किलो 756 ग्राम है. इसके साथ ही 1 लाख 51 हज़ार का नगद राशि भी दान की गई है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा इसे प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया गया. सूर्यकांत नागमरपल्ली का कहना है कि महाकाल की कृपा से उनकी मनोकामना पूरी हुई है.