रायपुर:छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने प्रदेश के 5 जिलों के 29 जगहों पर कथित महादेव सट्टा ऐप मामले में छापेमारी की है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. एजेंसी ने इस साल मार्च में महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी एप्लिकेशन के कथित अवैध संचालन में ईडी को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया था. पिछले कुछ दिनों से ईडी मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है.
कथित महादेव सट्टा ऐप घोटाला: ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने 29 जगहों पर की छापेमारी - Mahadev Satta App Scam - MAHADEV SATTA APP SCAM
कथित महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले में गुरुवार को ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने राज्य के 29 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने इन जगहों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं.
![कथित महादेव सट्टा ऐप घोटाला: ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने 29 जगहों पर की छापेमारी - Mahadev Satta App Scam MAHADEV SATTA APP SCAM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-05-2024/1200-675-21430370-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 9, 2024, 10:53 PM IST
29 जगहों पर टीम ने की छापेमारी:अधिकारियों की मानें तो मामले में जारी जांच के तहत एसीबी और ईओडब्ल्यू के दलों ने गुरुवार सुबह दुर्ग जिले के 18 जगहों, रायपुर में सात जगहों, बलौदाबाजार में दो स्थान पर और रायगढ़-कांकेर में एक-एक स्थान पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, हवाला से संबंधित पर्चियां, बैंकों के दस्तावेज और महादेव ऐप से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इस बीच मामले में लंबे समय से फरार आरोपी अर्जुन सिंह यादव को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया. एसीबी-ईओडब्ल्यू ने महादेव ऐप घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ ऐप के प्रमोटरों रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल सहित 14 अन्य पर एफआईआर दर्ज किया है.
इन व्यापारियों के घर टीम ने दी दबिश:दरअसल, लोकसभा चुनाव से निपटने के बाद बुधवार रात एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक बुलाई. रात में ही तीस हजार से अधीक टीमें बनाकर 70 से अधिक जवानों के साथ गुरुवार सुबह टीम ने 29 जगहों पर छापे मारी की. रायपुर के संतोषी नगर में निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और उसके भाई के घर में टीम ने छापेमारी की. वहीं, दुर्ग में प्रकाश सांखला, राजेन्द्र जैन और सौरभ चंद्राकर के घर पर टीम ने दबिश दी. इसके साथ ही कांकेर में टीम ने पुलिस लाइन में पदस्थ हवलदार विजय पांडे के घर में छापा मारा . रायगढ़ में धर्मजयगढ़ में कारोबारी अनिल अग्रवाल के घर में टीम ने छापेमारी की है.