बस्तर: महादेव बेटिंग एप केस केस में एक बार फिर से एसआईटी की टीम को बड़ी सफलता मिली है. मुम्बई क्राइम ब्रांच की SIT टीम ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया है. साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और उसका प्रमोट करने का आरोप लगा है. बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर अभिनेता साहिल खान मुम्बई छोड़कर वहां से फरार हो गया था.
अभिनेता साहिल खान को जगदलपुर से हिरासत में लिया गया, महादेव बेटिंग एप में आया था नाम - mahadev satta app case - MAHADEV SATTA APP CASE
अभिनेता साहिल खान को मुम्बई क्राइम ब्रांच की SIT टीम ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया है. एक्टर साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और उसको प्रमोट करने का आरोप है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 28, 2024, 10:35 AM IST
|Updated : Apr 28, 2024, 10:52 AM IST
जगदलपुर में मिला अभिनेता साहिल खान : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट से साहिल खान को जमानत नहीं मिलने और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर अभिनेता साहिल खान मुम्बई छोड़कर फरार हो गया था. अभिनेता साहिल खान फरार होकर लगातार अलग अलग ठिकाने बदल रहा था. पुलिस लगातार साहिल का पीछा कर रही थी. लगभग 40 घंटे लगातार पीछा करने के बाद पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर से अभिनेता साहिल खान को शनिवार की शाम हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस साहिल खान को फ्लाइट के जरिये मुम्बई ले जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक्टर साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और सट्टा ऐप को प्रमोट करने का आरोप है. मुंबई की माटुंगा पुलिस की महादेव बेटिंग ऐप केस के जांच में साहिल खान का नाम सामने आया था. जिसके बाद एसआईटी की टीम ने एक्टर साहिल खान से पूछताछ की थी. पुलिस की ओर से दर्ज आफआईआर के मुताबिक, घोटाला लगभग 15 हजार करोड़ रुपए का है. इस केस में एक्टर साहिल खान और 31 अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है. पुलिस साहिल के बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और सभी तकनीकी उपकरणों की जांच कर रही है.