उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 21वां दिन; 72.36 लाख लोगों ने संंगम में लगाई डुबकी, कार सवार साधु ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज महाकुंभ का आज 21वां दिन है.
प्रयागराज महाकुंभ का आज 21वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 6:09 AM IST

Updated : Feb 2, 2025, 12:57 PM IST

प्रयागराज :महाकुंभ महाकुंभ का आज 21वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी घाटों पर तड़के से ही लोग स्नान कर रहे हैं. बसंत पंचमी पर 3 फरवरी को तीसरा अमृत स्नान होना है. वहीं इससे पूर्व मेले में कई बदलाव कर दिए गए हैं. आने-जाने के रास्ते अलग करने के साथ ही मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. 13 जनवरी से अब तक संगम में 33.61 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. वहीं शनिवार सीएम योगी ने मेला क्षेत्र का दौरा किया. हवाई सर्वेक्षण कर सभी 7 प्रमुख रास्तों को देखा. उन्होंने बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. रविवार को अब तक 10 लाख कल्पवासियों के साथ 62.36 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. कुल 72.36 लाख लोग स्नान कर चुके हैं.

LIVE FEED

12:50 PM, 2 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में पीपा पुल पर प्रवेश रोकने से भड़का साधु, कार से बैरिकेड गिराकर बढ़ गया आगे

महाकुंभ में पीपा पुल पर प्रवेश रोके जाने से बोलेरो सवार एक साधु भड़क गया. पुलिस मना करती रही, लेकिन साधु जिद पर अड़ा रहा. पुलिस के लाख मना करने के बावजूद साधु ने कार से बैरिकेड गिरा दिया. इसके बाद आगे बढ़ गया. कार पीपा पुल ले होकर गुजर गई. पुलिस साधु को रोकने का साहस नहीं कर पाई. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी साधु से कहते रहे कि अफसरों ने प्रवेश रोका है. उसने बात करें, लेकिन साधु नहीं माना.

साधु ने गिराई बैरिकेडिंग. (Video Credit; ETV Bharat)

10:54 AM, 2 Feb 2025 (IST)

स्नान के लिए श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्त

बसंत पंचमी पर महाकुंभ में भीड़ जुटने लगी है. लोग उत्साह के साथ संगम में डुबकी लगा रहा है. महाकुंभ में आज और कल का दिन अहम माना जा रहा है. इसे लेकर बेहतर इंतजाम किए गए हैं. अमरोहा के रघु सैनी ने बताया कि यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है. वहीं बिजनौर के राहुल यादव ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा.

7:32 AM, 2 Feb 2025 (IST)

संगम घाट पर उमड़ी भीड़, हर्षा रिछारिया बोलीं- कुंभ स्नान से मन का मैल नहीं धुलता

त्रिवेणी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. कल बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान के लिए आज शाम से भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से बेहतर बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं महाकुंभ से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने एक वीडियो जारी किया. इसमें वह कह रहीं हैं कि संगम में स्नान से मन का मैल नहीं धुलता है. केवल शरीर से किए पाप की धुलते हैं.

Last Updated : Feb 2, 2025, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details