उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; आज से चलेगी बनारस-प्रयागराज-रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए स्टेशनों पर पहुंचने का समय - MAHA KUMBH MELA 2025

वाराणसी से प्रयागराज जाने और वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सहूलियत.

आज से चलेगी बनारस-प्रयागराज-रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन
आज से चलेगी बनारस-प्रयागराज-रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

वाराणसी :पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से महाकुंभ मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आज से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. 05105/05106 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस कुम्भ मेला विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इससे महाकुंंभ में जान वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

ये ट्रेन बनारस से 10, 11, 12, 13, 14, 15, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी और 01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को 31 फेरों के लिए चलाई जाएगी.

प्रयागराज रामबाग से 10, 11, 12, 13, 14, 15, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी 2025 को 30 फेरों के लिए चलाई जाएगी.

बनारस से ये रहेगा रूट, समय भी जानिए :05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला विशेष ट्रेन 10, 11, 12, 13, 14, 15, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी 2025 को बनारस से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी. भुलनपुर से 12.36 बजे निकलेगी. हरदत्तपुर से 12.44 बजे निकलेगी. इसी तरह राजा तालाब से 12.52 बजे, बहेड़वा से 13.00 बजे, निगतपुर से 13.06 बजे, कछवा रोड से 13.14 बजे, कटका से 13.23 बजे, माधोसिंह से 13.33 बजे, अहिमनपुर से 13.40 बजे, अलमऊ से 13.47 बजे, ज्ञानपुर रोड से 13.58 बजे, सराय जगदीशपुर से 14.07 बजे, जंगीगंज से 14.13 बजे, अतरौरा से 14.21 बजे, भीटी से 14.28 बजे, हंडिया खास 14.37 बजे, सैदाबाद से 14.46 बजे, रामनाथपुर से 14.57 बजे, झूसी से 15.25 बजे छूटकर प्रयागराज 15.45 बजे रामबाग स्टेशन पहुंचेगी.

प्रयागराज-रामबाग रूट पर होंगे ये स्टेशन :05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस कुम्भ मेला विशेष ट्रेन 10, 11, 12, 13, 14, 15, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी 2025 को प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी. झूसी से 17.00 बजे, रामनाथपुर से 17.11 बजे, सैदाबाद से 17.22 बजे, हंडिया खास 17.31 बजे, भीटी से 17.40 बजे, अतरौरा से 17.47 बजे, जंगीगंज से 17.55 बजे, सराय जगदीशपुर से 18.01 बजे, ज्ञानपुर रोड से 18.10 बजे, अलमऊ से 18.18 बजे, अहिमनपुर से 18.25 बजे, माधोसिंह से 18.32 बजे, कटका से 18.41 बजे, कछवा रोड से 18.50 बजे, निगतपुर से 18.58 बजे, बहेड़वा से 19.04 बजे, राजा तालाब से 19.12 बजे, हरदत्तपुर से 19.20 बजे, भुलनपुर से 19.28 बजे छूटकर बनारस 19.50 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय, शयनयान श्रेणी के 12, एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :CM योगी ने महाकुंभ की तैयारियां परखी, संतों से लिया फीडबैक, कहा-पहले की सरकारों ने आस्था का नहीं किया सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details