उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 8वां दिन LIVE; संगम घाट पर सोमवार को भी उमड़े श्रद्धालु, सांसद रवि किशन बोले-राहुल-प्रियंका को भी आना चाहिए - MAHA KUMBH MELA 2025

बिना किसी स्नान पर्व के भी महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए भीड़ उमड़ रही है. अंदाजा है कि मौनी अमावस्या पर रिकॉर्ड भीड़ उमड़ेगी.

महाकुंभ 8वां दिन LIVE.
महाकुंभ 8वां दिन LIVE. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 1:05 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 4:58 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ रोज नए आयाम लिख रही है. सोमवार को न कोई शाही स्नान है और ना ही कोई प्रमुख स्नान पर्व, इसके बावजूद सुबह से श्रद्धालुओं का आना जारी है. मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार शाम 4 बजे तक त्रिवेणी संगम पर 30.05 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ के 13 जनवरी को शुरू होने से अब तक 8.28 करोड़ लोग यहां आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

वहीं इस बीच रविवार को गीता प्रेस के कैंप में लगी आग को लेकर ट्रस्टी का बड़ा बयान सामने आया है. गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका का कहना है कि लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे. हमने बहुत सावधानी से बनाया. सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें.

पश्चिम की ओर बाउंड्री लगाई है. उसको हमने सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया हुआ है. उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी.

गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन ने महाकुंभ पर कहा कि इतना साफ जल तो 75 साल में नहीं था जितना साफ जल इस वक्त गंगा का है. मोदी जी ऐसी स्वच्छता ले आए कि गंगा जी भी आशीर्वाद दे रही हैं. उनको मां गंगे ने बुलाया था और उन्होंने उसको सार्थक कर दिया. विपक्षियों को भी यहां आना चाहिए और स्नान करना चाहिए, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी को भी जाना चाहिए.

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की कन्नोज सीट से सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेला 2025 में लगी आग पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए.

कुमार विश्वास आज शाम से सुनाएंगे अपने-अपने राम की कथा: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए योगी सरकार ने इस बार खास प्रबंध किए हैं. सेक्टर 1 में स्थित गंगा पंडाल समेत मेला क्षेत्र में स्थापित कई अन्य पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार से प्रख्यात कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को अपनी प्रसिद्ध राम कथा "अपने-अपने राम" सुनाएंगे. गंगा पंडाल में यह राम कथा शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजित होगी. इसमें श्रद्धालुओं से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

विद्या भारती की वेबसाइट का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया लोकार्पण: महाकुंभ नगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की वेबसाइट का लोकार्पण किया. यह वेबसाइट विद्या भारती के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रयासों को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत करने का एक प्रयास है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति का प्रतिबिंब है. इसके साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध शासिका अहिल्याबाई होलकर की न्यायप्रियता और कुशल शासन के प्रेरणादायक उदाहरणों को साझा किया. उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने न केवल अपने राज्य का विकास किया बल्कि न्यायप्रियता और नैतिकता के उदाहरण प्रस्तुत किए.

राज्यपाल ने माता-पिता की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि उन्हें भविष्य में वृद्धाश्रम की जरूरत न पड़े. 8 साल की उम्र में जो बच्चे सही और गलत का भेद सीखते हैं, वही उनके जीवन का आधार बनता है. महिला ही बच्चों की पहली और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षिका होती है, इसलिए उनके संस्कारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःयूपी फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में कैसे बुझाई महाकुंभ में आग, क्या AI तकनीक ने रोकी भयानक तबाही

Last Updated : Jan 20, 2025, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details