उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 27वां दिन; वीकेंड पर संगम में उमड़े श्रद्धालु, अब तक 81.46 लाख लगा चुके डुबकी, एमपी के सीएम ने लिया साधु-संतों का आशीर्वाद - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ का आज 27वां दिन है.
महाकुंभ का आज 27वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 7:26 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 1:01 PM IST

प्रयागराज :संगमनगरी में 13 जनवरी से भव्य और दिव्य महाकुंभ मेले का आयोजन चल रहा है. आज मेले का 27वां दिन है. अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आज शनिवार और फिर अगले दिन रविवार होने के कारण मेले में काफी भीड़ जुटने का अनुमान है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आज राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी प्रयागराज में हैं. वह संगम नगरी पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल भी है. सभी लोग गंगा में डुबकी लगाएंगे. शनिवार को अब तक 10 लाख कल्पवासियों के अलावा 71.46 लाख श्रद्धालु भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. आज अब तक कुल 81.46 लाख स्नान कर चुके हैं.

LIVE FEED

12:59 PM, 8 Feb 2025 (IST)

जया एकादशी होने के कारण बढ़ी भीड़, पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्नी के साथ लगाई डुबकी

जया एकादशी होने के कारण सुबह से ही संगम पर लोगों की भीड़ जुट रही है. प्रयागराज के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचे हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पत्नी संग संगम में डुबकी लगाई.

12:36 PM, 8 Feb 2025 (IST)

एमपी के सीएम मोहन यादव बोले- महाकुंभ मेले में सरकार के इंतजाम बेहतर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस समय प्रयागराज में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यूपी सरकार को मेले में बेहतर इंतजामों के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सभी मुख्यमंत्री मेले में अलग-अलग समय पर पहुंच रहे हैं. मैं खुद साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचा हूं.

9:27 AM, 8 Feb 2025 (IST)

राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा पहुंचे प्रयागराज, मंत्रियों के साथ त्रिवेणी में लगाएंगे डुबकी

राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंच चुके हैं. वह अपने मंत्रियों के साथ संंगम में डुबकी लगाएंगे.

9:00 AM, 8 Feb 2025 (IST)

देखिए महाकुंभ का ड्रोन कैमरे से लिया गया VIDEO

आज शनिवार होने के कारण महाकुंभ में भीड़ जुट रही है. ड्रोन कैमरे ले लिए गए वीडियो में घाटों पर काफी भीड़ नजर आ रही है. वक्त के साथ यह भीड़ बढ़ने का अनुमान है.

8:35 AM, 8 Feb 2025 (IST)

घाटों पर उमड़ी भीड़, स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने की मां गंगा की पूजा, रात से मिलने लगेगी वाहनों की एंट्री

महाकुंभ मेले में आज भी भीड़ है. लोग घाटों पर सुबह से ही स्नान कर रहे हैं. वहीं मेले से अखाड़ों की रवानगी भी शुरू हो चुकी है. वहीं कल्पवासी भी जाने लगे हैं. ऐसे में भीड़ कम होने के मद्देनजर अब मेला क्षेत्र में वाहनों को एंट्री मिल सकेगी. आज रात 8 बजे से रविवार की तड़के 4 बजे तक वाहन मेला क्षेत्र में आ सकेंगे.

महाकुंभ मेले में भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Feb 8, 2025, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details