उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 14वां दिन; बॉक्सर मैरी कॉम पहुंचीं, संगम में डुबकी लगाकर बोलीं- मैं भाग्यशाली हूं - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले का आज 14वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 14वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 6:15 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 6:01 PM IST

प्रयागराज : भव्य और दिव्य महाकुंभ का आज 14वां दिन है. आज गणतंत्र दिवस भी है. मेले में भी इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं अखाड़ों में संतों ने तिरंगा फहराया. संगम में अब तक कुल 11.47 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर थे. उन्होंने मौनी मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों को परखा. अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में भी शामिल हुए. गुरुगोरक्ष नाथ अखाड़े में उन्होंने धर्म ध्वजा की पूजा की थी. संतों को प्रसाद भी खिलाया. वहीं रविवार को तड़के से ही घाटों पर संगम में स्नान के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है. रविवार को करीब 10 लाख कल्पवासियों के अलावा 18.26 लाख श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया. कुल 28.26 लाख लोगो स्नान कर चुके हैं.

LIVE FEED

5:49 PM, 26 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ पहुंचीं मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम, संगम में डुबकी लगाकर बोलीं- मैं भाग्यशाली हूं, योगी और मोदी जी ने अच्छे इंतजाम किए

प्रयागराज: मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचीं. महाकुंभ पहुंचने के बाद छोटे बच्चों की तरह उन्हें पानी में अटखेलियां करते देखा गया. स्नान के बाद उन्होंने हवा में पंच भी मारे.

संगम में स्नान के बाद मैरी कॉम ने कहा कि महाकुंभ में आकर अभिभूत हूं और सौभाग्यशाली मान रही हूं कि मैं 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में स्नान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी और मोदी जी ने इंतजाम बहुत अच्छे किए हैं. लोग यहां आने के लिए क्रेजी हैं .

मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस अविस्मरणीय महाकुंभ का हिस्सा हूं. अरेंजमेंट कितना अच्छा है कि मेरे पास कोई शब्द नहीं है बोलने के लिए.

महाकुंभ पहुंची मैरी कॉम (Photo Credit; ETV Bharat)

4:17 PM, 26 Jan 2025 (IST)

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज: सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में स्नान किया है. अखिलेश यादव ने संगम में आस्थी की डुबकी लगाई है. अखिलेश रविवार को ही प्रयागराज पहुंचे हैं और वो सीधे महाकुंभ आए हैं और संगम में डूबकी लगाई है.

महाकुंभ में स्नान करने के बाद मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहां आते हैं. मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई. विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए यहां कोई जगह नहीं है. जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई, उस दिन भी त्यौहार था. और आज संगम में स्नान का मौका मिला.

1:59 PM, 26 Jan 2025 (IST)

शुक्रवार और शनिवार को दो दिन में ही सवा करोड़ लोगों ने किया संगम स्नान

महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या से पहले ही रविवार को संगम नोज पर नो रूम हो गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भीड़ को होल्डिंग एरिया में रोकना पड़ा. शनिवार और रविवार की छुट्टी का भी असर साफ देखने को मिल रहा है. हर दिशा से श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं. रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हाईवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है. पिछले दो दिनों में ही सवा करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है.

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान :मेला प्रशासन और महाकुंभ पुलिस ने संगम क्षेत्र में आ रही भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. सभी व्हीकल पास को 3 फरवरी तक निरस्त कर दिया है. हालांकि चेक पॉइंट्स पर लगी पुलिसल वीआईपी गाड़ियों को जगह-जगह से पास करती हुई दिखी. मीडिया के पास को भी निरस्त कर दिया गया है. उधर, संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे. श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है. इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा.

भीड़ प्रबंधन के लिए ICCC सक्रिय :संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए ICCC (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) मॉनिटरिंग करेगा. भीड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं. प्रमुख मार्गों पर खास निगरानी की जा रही है. साथ ही, अराजक और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. मेला क्षेत्र में जगह-जगह लगाए गए स्टालों और ठेलों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. सड़कों को खाली कराया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को आने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो.

पार्किंग और साइनेज की विशेष व्यवस्था :SSP महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी पार्किंग क्षेत्रों को सक्रिय कर दिया गया है, वहां श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी. ट्रैफिक प्लान के अनुसार पहले सबसे पास की पार्किंग में वाहन पार्क कराए जाएंगे और इसके बाद दूसरी पार्किंग को उपयोग में लाया जाएगा. 2000 से अधिक नए साइनेज लगाए गए हैं ताकि लोग सही दिशा में आसानी से जा सकें.

संगम में उमड़ी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:09 PM, 26 Jan 2025 (IST)

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर भी महाकुंभ मेले में मौजूद, संतों ने फहराया तिरंगा

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी इस समय महाकुंभ में मौजूद हैं. शनिवार को उन्होंने संगम में स्नान किया था. इसके बाद रविवार को उन्होंने गणतंत्र दिवस पर संतों के साथ तिरंगा फहराया. वहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्रपुरी और अन्य पदाधिकारियो ने भी ध्वजारोहण किया. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण संगम पर जबरदस्त भीड़ है. लोगों को डुबकी लगाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

संतों ने फहराया तिरंगा. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:16 AM, 26 Jan 2025 (IST)

पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, काला लिबास देख हैरत में पड़ गए लोग

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर व फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा भी अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे. रेमो ने अपनी पहचान छिपाने के लिए काले रंग का लिबास पहन रखा था. उन्होंने वीवीआईटी घाट का यमुना की तरफ खड़े होकर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नाव में बैठकर संगम की ओर जाने का नजारा भी है. रेमो ने काले रंग से अपना चेहरा छिपा रखा है. लोग अचरज की निगाह से रेमो को देख रहे हैं. एक मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि रेमो पक्के घाट पर खड़े हैं . इसके बाद रेमो डिसूजा नाव में बैठकर अपना चेहरा खोलते हैं. बीच बीच में चिड़ियो को दाना भी खिलाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में हर हर गंगे का गाना भी बज रहा है. रेमो डिसूजा ने गंगा–यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था और श्रद्धा की डुबकी भी लगाई है. रेमो नाव में ध्यान करते दिख रहे हैं. रेमो डिसूजा को पहली नजर में कोई पहचान नहीं पाया. हालांकि लोग काले लिबास में होने और मुंह को ढंककर रखने से लोग अचरज की निगाह से देख रहे थे.

महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा. (Video Credit; Social media)

11:04 AM, 26 Jan 2025 (IST)

अखिलेश मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि, महाकुंभ की भीड़ के आंकड़ों को बताया था फर्जी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज 11.30 बजे महाकुंभ पहुचेंगे. संगम में स्नान के बाद साधु-संतों से भेंट करेंगे. इसके बाद वह सपा के शिविर में स्थापित दिवंगत पूर्व CM मुलायम सिंह यादव प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे. वह चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ से प्रयागराज जाएंगे. इसस पहलो उन्होंने मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई थी. कहा था कि जब मां गंगा बुलाएंगी तब वह संगम पर जाएंगे. उन्होंने महाकुंभ की भीड़ के आंकड़ों को भी फर्जी बताया था. दावा किया था कि कई ट्रेनें खाली चल रहीं हैं.

अखिलेश यादव का महाकुंभ दौरा. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Jan 26, 2025, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details