मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महेश्वर वापस लौटी महाकुंभ की मोनालिसा, आंखों की सुंदरता बनी आफत, बॉलीवुड से मिला ऑफर? - MAHA KUMBH VIRAL GIRL MONALISA

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा वापस अपने घर लौट आई है. सोशल मीडिया पर वायरल होना मोनालिसा के लिए परेशानी का सबब बन गया.

MAHA KUMBH VIRAL GIRL MONALISA
महेश्वर वापस लौटी महाकुंभ की मोनालिसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 9:47 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 9:56 PM IST

खरगोन: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का जोर-शोर से आयोजन किया जा रहा है. करोड़ों की संख्या में लोग देश-विदेश से कुंभ में शामिल होने पहुंच रहे हैं. वहीं कई लोगों को ये महाकुंभ काफी पॉपुलैरिटी भी दे रहा है. आए दिन एक अलग नाम और एक नया चेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बीते दिनों दो नाम खूब चर्चाओं में रहे सोशल मीडिया की वायरल सुंदरी के नाम से फेमस हर्षा रिछारिया और अपनी ब्राउन आंखों को लेकर चर्चा में रही मोनालिसा. मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर से है. जिसका कहना है अब उसकी ब्यूटी उसके लिए आफत बन गई है और उसे कुंभ से वापस घर आना पडा.

महाकुंभ छोड़ घर लौटी मोनालिसा

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही महाकुंभ में फूल-माला, रुद्राक्ष बेचने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर छा गई. लोग इस लड़की की सुंदरता और आंखों की तारीफ कर रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि मोनालिसा नाम से फेमस इस लड़की ने महाकुंभ छोड़ दिया है और वापस अपने घर महेश्वर आ गई है. इसकी वजह है कि इस वायरल लड़की मोनालिसा ने खुद की जान को खतरा बताया है और सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की थी.

चर्चाओं में मोनालिसा (ETV Bharat)

लोगों ने दी उठा लेने की धमकी

मोनालिसा का कहना है कि उसके बाहर निकलते ही लोग घेर लेते हैं. कई लोगों ने उसे महाकुंभ से उठा लेने की धमकी दी है. लोग उसके साथ फोटो क्लिक कराने और वीडियो बनवाने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे उसकी कमाई पर बुरा असर पड़ रहा था. उसका परिवार कर्ज में है. लोगों के इस तरह घेरने और धमकी मिलने से उसे डर लगने लगा है. लिहाजा उसने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की थी."

वायरल गर्ल मोनालिसा (ETV Bharat)

एक्टिंग करना चाहेगी मोनालिसा

कमाई में परेशानी होने के चलते मोनालिसा वापस घर आ गई है. यहां उसने खुद का एक यूट्यूब चैनल बना लिया है. उसने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह पार्लर में बैठक मेकअप करा रही है. वहीं बॉलीवुड में काम करने के सवाल पर मोनालिसा ने कहा कि वह एक्टिंग करना चाहती है. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह फिल्मों में कामयाब होना चाहती है.

महेश्वर में मोनालिसा का घर (ETV Bharat)

महेश्वर में रहती है मोनासिला

मोनासिला भोसले महेश्वर के वार्ड-9 में मध्यमवर्गीय परिवार में अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ रहती है. जिसकी शिक्षा नहीं के बराबर है. वहीं उसकी रिश्तेदार रेशमा ने बताया है कि "2 साल से वह यह फूल-माला रुद्राक्ष बेचने का काम कर रही है, हमारे साथ ही सीखा है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि वह वायरल हो गई और बड़ी स्टार बन गई. वह खूब आगे बढ़े."

Last Updated : Jan 20, 2025, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details