प्रयागराज:संगम में डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का आना जारी है. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के बाद देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम (गंगा-यमुना- सरस्वती) में डुबकी लगा रहे हैं. लोग दुर्लभ महाकुंभ की घड़ी में आस्था की डुबकी लगाकर अपने को धन्य मान रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार सुबह दक्षिण भारत के शहर चेन्नई से श्रद्धालुओं का जत्था यहां पहुंचा और संगम में स्नान किया. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान का अनुभव और महत्व साझा किया. श्रद्धालुओं का है कि संगम में स्नान करने के बाद अब हम पवित्र हो गए हैं. भगवान शिव और गंगा मैया के दर्शन करने के बाद अब भगवान श्रीराम के अयोध्या मंदिर दर्शन को भी जाएंगे.
मौनी अमावस्या स्नान की तैयारी तेज
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के बाद अब मौनी अमावस्या के स्नान (29 जनवरी) को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. इसके लिए मेला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मौनी अमवस्या स्नान पर्व पर सबसे ज्यादा सात से आठ करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है. इसके लिए 27 जनवरी से ही वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. साथ ही रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया जाएगा.