गिरिडीह: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. इस बीच गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में जादूगर की एंट्री हो गई है. जादूगर झोले से प्रत्याशी का झंडा निकाल रहे हैं और रोचक तरीके से प्रचार भी कर रहे हैं. यह प्रचार गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में चल रहा है.
रविवार से आजसू ने इस नए प्रचार की शुरुआत की है. आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव के सामने मुंबई से आए जादूगर ने करतब दिखाया. रुमाल को झोले में डाला और फिर झोले से आजसू का झंडा निकाला. आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू बताते हैं कि मुंबई से आया कलाकार प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक हैं और खुद ही अपने तरीके से प्रचार में लगे हैं.
पूरा देश पीएम मोदी पर दीवाना
इनका कहना है कि वैसे पूरे देश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा चल रही है. पीएम मोदी का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. लोगों के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति दीवानगी देखी जा रही है. गिरिडीह में भी एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में पूरी जनता दिख रही है. 4 जून को काफी सुखद परिणाम आएगा और एनडीए के 400 सीट में गिरिडीह समेत झारखंड की सभी 14 सीट शामिल रहेगा.
नामांकन के दौरान होगी सभा