झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के प्रचार में कूदे मुंबई के जादूगर, झोले से निकाल रहे केला, आखिर किसका चलेगा जादू - Magician campaigning for AJSU

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में नए तरीके से प्रचार किया जा रहा है. यहां प्रचार के लिए जादूगर का भी सहयोग लिया जा रहा है. जादूगर लोगों के समाने प्रत्याशी का झंडा निकाल रहे हैं. वे बता रहे हैं कि एनडीए के शासनकाल में किस तरह विकास हुआ है.

MAGICIAN CAMPAIGNING FOR AJSU
मुंबई से आए जादूगर जादू दिखाते हुए (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 8:23 PM IST

आजसू के जिलाध्यक्ष से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (वीडियो- ईटीवी भारत)

गिरिडीह: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. इस बीच गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में जादूगर की एंट्री हो गई है. जादूगर झोले से प्रत्याशी का झंडा निकाल रहे हैं और रोचक तरीके से प्रचार भी कर रहे हैं. यह प्रचार गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में चल रहा है.

रविवार से आजसू ने इस नए प्रचार की शुरुआत की है. आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव के सामने मुंबई से आए जादूगर ने करतब दिखाया. रुमाल को झोले में डाला और फिर झोले से आजसू का झंडा निकाला. आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू बताते हैं कि मुंबई से आया कलाकार प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक हैं और खुद ही अपने तरीके से प्रचार में लगे हैं.

पूरा देश पीएम मोदी पर दीवाना

इनका कहना है कि वैसे पूरे देश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा चल रही है. पीएम मोदी का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. लोगों के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति दीवानगी देखी जा रही है. गिरिडीह में भी एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में पूरी जनता दिख रही है. 4 जून को काफी सुखद परिणाम आएगा और एनडीए के 400 सीट में गिरिडीह समेत झारखंड की सभी 14 सीट शामिल रहेगा.

नामांकन के दौरान होगी सभा

आजसू जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को पार्टी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी नामांकन करेंगे. इस दौरान सभा का भी आयोजन होगा. सभा में ऐतिहासिक भीड़ रहेगी. कहा कि नामांकन को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस सभा को एनडीए के दिग्गज नेता सम्बोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो और आजसू के सीपी चौधरी कल करेंगे नामांकन, दोनों पक्षों से कई दिग्गज नेताओं का होगा जुटान - Lok Sabha Election 2024

गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक, बीजेपी और आजसू के नेताओं ने किया मंथन - Lok Sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details