नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के तहत मजेंटा लाइन के रूट को विस्तार देने का काम जोर शोर से किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ओर से बुधवार को निर्णय लिया गया है कि 18 अप्रैल से येलो लाइन पर संचालित होने वाली मेट्रो सेवाओं में कुछ बदलाव रहेगा. यात्री अपनी यात्रा का प्लान इस आदेश के अनुसार ही करें. यह परिवर्तन मजेंटा लाइन के लिए किए जा रहे कार्यों के पूरा होने और अगले मिलने वाले निर्देशों तक जारी रहेगा.
डीएमआरसी प्रवक्ता के मुताबिक, मजेंटा लाइन के एक्सटेंशन वर्क के चलते येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही डबल की बजाय सिंगल लाइन के जरिए ही की जाएगी. इस लाइन पर यह बदलाव 18 अप्रैल (गुरुवार) से रात्रि 10 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. अगले निर्देशों तक इन मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन की आवाजाही सिंगल लाइन पर ही होगी.