बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, लोको पायलट की समझदारी से बड़ा रेल हादसा टला - Train Accident In Buxar - TRAIN ACCIDENT IN BUXAR

Magadh Express Train: बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गयी. घटना के दौरान ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना का कारण कपलिंग टूटना बताया जा रहा है. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया.

बक्सर में ट्रेन हादसा
बक्सर में ट्रेन हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 1:33 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब चलती ट्रेन दो भागों में बंट गयी. कुछ देर के लिए यात्रियों की जान हलक में अटक गयी लेकिन लोको पायलट की होशियारी के कारण हादसा टल गया. आनन फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गयी. घटना मगध एक्सप्रेस की बतायी जा रही है.

मगध एक्सप्रेस की घटनाः जानकारी के अनुसार टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस दो हिस्से में बंट गई. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने घटना की पुष्टि की. कहा कि कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंट गई है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. तकनीकि समस्या दूर करने के बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया है.

दिल्ली से पटना आ रही थी ट्रेनः बता दें कि मगध एक्सप्रेस 20802 डाउन नई दिल्ली से पटना आ रही थी. रविवार को यह ट्रेन बक्सर के डुमरांव स्टेशन से 8 मिनट लेट 11 बजे से खुली थी. 11:6 बजे टुडीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि इसी दौरान हादसा हो गया. ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. जैसी ही ऐसा हुआ ट्रेन का पिछले हिस्से में झटका के साथ स्पीड कम हो गयी.

बक्सर में कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंटी (ETV Bharat)

50 किमी प्रति घंटे थी ट्रेन की स्पीड में सवार यात्रियों को जैसे ही पता चला अफरा-तफरी मच गयी. गार्ड ने लोको पायलट को इसकी सूचना दी तो आनन फानन में ट्रेन को रोका. बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटे थी. इसी दौरान एसी कोच और स्लीपर कोच दोनों अलग अलग हो गए. हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

छानबीन जुटे अधिकारीः काफी देर बाद ट्रेन की कपलिंग ठीक करने के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया. इस घटना के कारण डाउन मेल लाइन का परिचालन प्रभावित रहा. सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी इस घटना की छानबीन में जुट गये हैं. RPF प्रभारी ने बताया कि कोई हताहत की सूचना नहीं है.

"घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम भेजी गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सहूलियत के लिए हर तरीके से तत्पर है."-दीपक कुमार, प्रभारी निरीक्षक, RPF

पिछले साल भी हुई थी घटनाः गौरतलब है कि इस घटना की सूचना से एक बार यात्री फीर सहम गए है. इसी रूट पर पिछले साल रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी ट्रेन हादसा हुआ था. जिसमे 23 बोगियां पूरी तरह से डिरेल हो गई थी. जिसमे कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी

यह भी पढ़ेंःहेलमेट कैमरा से होगी ट्रेनों की मॉनिटरिंग, अब अधिक सुरक्षित होगा सफर, मालदा से जमालपुर स्टेशन तक हुआ लैस - Helmet Camera Monitoring System

Last Updated : Sep 8, 2024, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details