उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार गैंग का सदस्य और नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला? - SP LEADER ARRESTED IN GHAZIPUR

आईएस 191 मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य और बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी ने मदरसे के दस्तावेजों में की थी हेरफेर

Etv Bharat
रियाज अंसारी गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:17 PM IST

गाजीपुरःआईएस 191 गैंग सरगना माफिया मुख्तार अंसारी के सक्रिय सदस्य और सपा से बहादुरगंज नगरपंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी को कासिमाबाद की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद रेयाज अंसारी का बीपी बढ़ गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया है. जहां पुलिस की मौजूदगी में रियाज का इलाज किया जा रहा है.

एसपी डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में एक मदरसा संचालित किया जाता है. जिसके प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी थाने में तहरीर दी गई थी कि रियाज अंसारी ने कुछ साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से एक कमेटी गठित कर दस्तावेज तैयार किया था. जिसके माध्यम से ओरिजिनल कमेटी को गलत तरीके से भंग किया था. कमेटी भंग करने के बाद गलत दस्तावेज का इस्तेमाल करके नए तरीके से रजिस्ट्रेशन करा कर नई प्रबंध समिति बनाया था.

एसपी डॉ. ईरज राजा ने दी जानकारी. (Video)

एसपी ने बताया रियाज ने पूर्व में अपनी पत्नी का फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसके सहारे नौकरी दिलवाई थी. इस संबंध में भी मुकदमा दर्ज है. साथ ही गैंगस्टर में भी जेल जा चुका है और 191 गैंग से काफी नजदीकियां भी है. रियाज के खिलाफ अन्य कार्रवाई के माध्यम से कोर्ट में अभी चल रही है.

एसपी ने बताया कि इस संबंध में और लोग भी शामिल है, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है. उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. रियाज अंसारी काफी शातिर और फ्रॉड किस्म का व्यक्ति है. इसने फ्रॉड करके काफी संपत्तियां भी बनाई है. इन सम्पत्तियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल रियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-माफिया मुख्तार का करीबी बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अंसारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details