प्रयागराज :पुलिस एक बार माफिया अतीक अहमद के गैंग पर शिकंजा कसने में जुट गई है. जिसके तहत पुलिस की तरफ से अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले मास्टर जैद के पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 5 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे जैद के घर पर नोटिस चस्पा कर उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. जैद पर अलग अलग मुकदमे दर्ज हैं और वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी सिटी अभिषेक भारती की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. डीसीपी ने बताया कि महीनों से फरार चल रहे आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें भी लगाई गई हैं.
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने भी जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया है. इसी कड़ी में अशरफ के जेल में बंद साले के नाम पर रंगदारी मांगने का केस दूसरे साले मास्टर जैद और अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था. 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बनने के बाद से मास्टर जैद फरार हो चुका है. मास्टर जैद का पता बताने वाले या उसे पुलिस के हाथों पकड़वाने वाले को अब पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इससे पहले बुधवार को ही शाहगंज थाने की पुलिस ने मास्टर जैद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा इलाके में उसके घर पर कोर्ट का नोटिस चस्पा कर उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्यवाई की थी.
क्या था पूरा मामला :बता दें कि अप्रैल में वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली अम्माद हसन का कर्मचारी फूलचंद्र केशरवानी शाहगंज इलाके में वक्फ की संपत्तियों का किराया लेने गया था. आरोप है कि उसी दौरान किराया लेकर लौटते समय बिना नंबर की बाइक से पहुंचे हेलमेट सवार ने खुद को अशरफ का साला मास्टर जैद बताया और कहा कि जेल में बंद अब्दुल समद उर्फ सद्दाम ने अम्माद हसन से 5 लाख रुपये मांगे हैं. अम्माद से कह देना कि रुपये की व्यवस्था करके दे, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा. यही नहीं, इसके साथ ही फूलचंद्र के पास मौजूद किराए का 30 हजार रुपया भी बाइक सवार छीनकर ले लिए. जिसके बाद डरे सहमे फूलचंद्र ने अम्माद हसन को पूरी घटना बताई. उन्होंने पुलिस के पास जाकर घटना की शिकायत की. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम और मास्टर जैद के साथ ही अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने धमकाने समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.
अशरफ का एक साला जेल में और दूसरा है फरार :माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के दो साले हैं. एक मास्टर जैद और दूसरा अब्दुल समद उर्फ सद्दाम. जिसमें से सद्दाम उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है और उसी मामले में शूटरों से अशरफ को मिलवाने समेत अन्य आरोपों की वजह से उसे कई महीनों की फरारी के बाद पुलिस गिरफतार कर जेल भेज चुकी है. जिस वक्त सद्दाम पकड़ा गया था, उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वहीं पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में वक्फ बोर्ड की 70 करोड़ की संपत्ति पर अशरफ और उसके ससुराल वालों का कब्जा था. जिस मामले में उनके खिलाफ मुतवल्ली अम्माद हसन ने मुकदमा दर्ज करवाया और संपत्ति को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की थी. वक्फ बोर्ड की संपत्ति को कब्जा करने, उसे बेचने समेत अन्य आरोपों में नाम आने के बाद से अशरफ का साला मास्टर जैद भी फरार हो गया. जिसकी तलाश भी पुलिस महीनों से कर रही है.
यह भी पढ़ें : अतीक के छोटे भाई अशरफ का साला जैद भगोड़ा घोषित, 5 लाख की मांगी थी रंगदारी, मुकदमे के बाद से है फरार - Action on Atiq gang