भोपाल:हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत देश के उत्तरी हिस्से में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश का मौसम तेजी से बदल गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर भारत से आने वाली हवाओं के कारण बीते 2 दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की बीती रात प्रदेश के 24 से अधिक शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. प्रदेश में सबसे अधिक ठंडी रात पचमढ़ी में रही. यहां 24 घंटे में 5.5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं जबलपुर, उमरिया, नौगांव, रायसेन और राजगढ़ में पारा 7 डिग्री के नीचे पहुंच गया.
3 दिन तक चलेंगी कोल्ड वेव
मौसम विज्ञान केंद्र की सीनियर साइंटिस्ट दिव्या ई. सुरेंद्रनने बताया कि "वर्तमान में हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है. घाटी का तापमान भी शून्य से 20 डिग्री तक नीचे गिर गया है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हिमपात हो रहा है. ऐसे में आगामी 2 से 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है."
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश में दिन के न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने गुना, अशोक नगर समेत आसपास के जिलों में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर समेत अन्य संभागों में भी कोल्ड डे मौसम बना हुआ है.
दिसंबर में कोल्ड वेव के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र की सीनियर साइंटिस्ट दिव्या ई. सुरेंद्रनने बताया कि "दिसंबर से पहाड़ों में और ज्यादा बर्फबारी शुरु हो जाती है. इसका असर मध्यप्रदेश के तापमान पर तेजी से पड़ता है. प्रदेश में सबसे अधिक ठंड दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पड़ती है. ऐसे में संभावना है कि दिसंबर में 12 से 15 दिन तक कोल्ड वेव चल सकती हैं. वहीं 15 जनवरी तक कोल्ड वेव के आसार हैं. आने वाले दिनों में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में दिन और रात का तापमान तेजी से गिरेगा."
इन शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट
बैतूल के न्यूनतम तापमान में 3.8 डिग्री की गिरावट हुई है. सोमवार की रात यहां का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार भोपाल में पारा 1.4 डिग्री गिरकर 7.8 तक पहुंच गया. ग्वालियर में 2.3 डिग्री की गिरावट के साथ 8.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 5.2 डिग्री गिरावट के साथ 9.5 डिग्री, इंदौर में 2.7 डिग्री गिरावट के बाद 8.7 डिग्री, खंडवा में 5 डिग्री गिरावट के बाद 8 डिग्री, पचमढ़ी में 5.5 डिग्री गिरावट के बाद 3.5 डिग्री,रायसेन में 6 डिग्री के गिरावट के बाद 3.6 डिग्री, राजगढ़ में 2.6 डिग्री गिरावट के बाद 5 डिग्री, जबलपुर में 5.4 डिग्री गिरावट के बाद 7 डिग्री, मंडला में 6.2 डिग्री गिरावट के बाद 7.4 डिग्री, नौगांव में 5.7 डिग्री गिरावट के बाद 5.5 डिग्री और उमरिया में 5.3 डिग्री गिरावट के साथ रात का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.