मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, मध्य प्रदेश में शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव - Teachers Retirement Age Increased - TEACHERS RETIREMENT AGE INCREASED

मोहन यादव सरकार ने शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. शिक्षक अब 62 साल की उम्र में रिटायर नहीं होंगे. उनके रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दी गई है. शिक्षक दिवस पर आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने खंडवा में इसका ऐलान किया.

MP TEACHER RETIREMENT AGE increased
मध्य प्रदेश में शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 7:46 AM IST

भोपाल: शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के शिक्षकों को मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. आदिम जाति विभाग के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक अब 65 साल की उम्र तक स्कूलों में पढ़ा सकेंगे. राज्य सरकार शिक्षकों के रिटायरमेंट की उम्र में 3 साल का इजाफा करने जा रही है. हालांकि यह शिक्षक की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह रिटायरमेंट की 62 साल की उम्र के बाद भी आगे अपनी सेवाएं देना चाहता है या नहीं. शिक्षक दिवस पर आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने खंडवा में इसका ऐलान किया.

'अब 62 नहीं 65 में होंगे रिटायर'

खंडवा में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल कैबिनेट मंत्री ने रिटायर होने वाले शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आदिम जाति कल्याणमंत्री विजय शाहने कहा कि "ऐसे कई शिक्षक हैं जो रिटायरमेंट के बाद भी विभाग में टीचर के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं. ऐसे टीचर्स को दो बार एक्सटेंशन दिया जाएगा. ऐसे में अभी टीचर्स की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल है लेकिन दो एक्सटेंशन के बाद टीचर का 65 साल की उम्र में रिटायरमेंट होगा. आगे काम करने की इच्छा रखने वाले टीचर्स को मौका देने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नया प्रस्ताव लेकर आ रही है."

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में लागू हो रहा यूपीएस? कर्मचारियों के पेंशन में बड़ा बदलाव, ऐसे मिलेगा सुकून का रिटायरमेंट

मोहन यादव कर्मचारियों को देंगे 10 लाख कैश योजना की सौगात, मध्य प्रदेश सरकार की तैयारी पूरी

रिटायरमेंट की उम्र एक समान करने का प्रयास

राज्य सरकार प्रदेश में कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में एक रूपता लाने का भी प्रयास कर रही है. अभी रिटायरमेंट की उम्र 62 साल है. प्रदेश में प्राध्यापक, चिकित्सा, नर्सिंग सहित कई सेवाओं में रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है जबकि बाकी में 62 साल. इसको देखते हुए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में रिटायरमेंट की उम्र में एकरूपता लाने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद इसको लेकर कदम भी आगे बढ़ाए गए लेकिन वित्त विभाग ने इस पर अड़ंगा लगा दिया है.

Last Updated : Sep 9, 2024, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details