जबलपुर: मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 1 अगस्त से एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो रहा है. प्रदेश के 30 जिलों में 4 अगस्त तक 115 से लेकर 204 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
आज रात से यहां भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से ही नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय हो गया है. इस वजह से बुधवार दोपहर को नर्मदापुरम से लेकर भोपाल तक तेज बारिश हुई. वहीं रात से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की शुरुआत होगी. देर शाम से जबलपुर, शहडोल, रीवा व सागर समेत 30 जिलों में मौसम तेजी से बदलने लगेगा.
क्यों जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट?
मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो ट्रफ लाइन (द्रोणिका) और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होने की वजह से अगस्त की शुरुआत में ही बेहद स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है. सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने कहा कि मॉनसून के इस नए सिस्टम का असर मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादा रहने के आसार हैं. इस दौरान तेज गरज चमक के साथ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होगी. इस दौरान 115 से लेकर 204 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है, जिस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मॉनसून के 40 दिन बीत जाने के बाद 18.8 इंच यानी 50.40 फीसदी बारिश हो चुकी, जो सामान्य से कुछ ज्यादा है.