भोपाल. लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) की तारीखों का एलान होते ही मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणो में वोटिंग पूरी की जाएगी. चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण की वोटिंग (1st phase voting) 19 अप्रैल से शुरु होगी इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण और 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग की जाएगी. पूरे देश में चार जून को एक साथ मतगणना होगी और इसके बाद परिणामों की घोषणा होगी.
जानिए एमपी में वोटिंग की तारीखें
देश भर में चुनाव कार्यक्रम सात चरणों का है लेकिन एमपी में चार चरणों में (Loksabha voting in mp) वोटिंग होगी जिनमें 19 अप्रैल से मतदान शुरु होने के बाद, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई की तारीखों में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. फेज वन में नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख बीस मार्च है. इस लिहाज से तो पहले चरण के मतदान वाली लोकसभा सीटों के लिए बमुश्किल एक महीने का समय ही बाकी रह गया है.
आपके लोकसभा क्षेत्र में कब होगी वोटिंग
- 19 अप्रैल- जबलपुर, शहडोल, सीधी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
- 26 अप्रैल- दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
- 7 मई - भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
- 13 मई - देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
चुनाव में फोर एम पर इलेक्शन कमीशन का फोकस
सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' इस बार के चुनाव में हमारा फोर एम पर पूरा फोकस है इनमें मनी पावर, मसल पावर, मिसइन्फॉर्मेशन और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट प्रमुख है. दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा और राजनीतिक दलों को भी बताना होगा कि उन्होंने दागी उम्मीदवारों को टिकट क्यों दिया? चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. पैसा, शराब, कुकर, साड़ी या किसी भी प्रकार के फ्रीबीज या गिफ्ट नहीं बंटने देंगे.
एमपी में इन तारीखों पर इतनी लोकसभा सीटों पर चुनाव
- 19 अप्रैल- 6 सीटों पर वोटिंग
- 26 अप्रैल- 7 सीटों पर वोटिंग
- 7 मई - 8 सीटों पर वोटिंग
- 13 मई - 8 सीटों पर वोटिंग
Read more - |