Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को खत्म हो गया. ऐसे में अब बारी है 4 जून को घोषित होने वाले रिजल्ट की लेकिन उससे पहले शनिवार को आए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में पूरा हुआ. पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू हुआ और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ. ये चुनाव 543 लोकसभा सीटों के लिए थे. एमपी की बात करें तो यहां 4 चरणों में 29 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.
एमपी के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े
एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. इसमें बीजेपी को 27 सीट मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. एक नजर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर.
एमपी में बीजेपी को कहां मिल रही टक्कर
सियासत के जानकारों का कहना है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कम से कम 5 से 6 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी को चंबल अंचल की मुरैना, भिंड व ग्वालियर में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. विंध्य की बात करें तो यहां सतना, सीधी और रीवा सीटों पर भी फाइट देखी जा रही है. धार, रतलाम और मंडला में भी कांग्रेस को कुछ उम्मीद है. जिन दो सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकलुनाथ से कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीद है. मंडला, सतना, रतलाम और शहडोल ये 4 सीट ऐसी हैं जहां बीजेपी को बहुत कड़ी टक्कर मिल रही है. इन 4 सीट के साथ यदि राजगढ़ और छिंदवाड़ा को शामिल किया जाए तो ऐसे 6 सीटों पर कांग्रेस जीत की उम्मीद लगाए है. वैसे कांग्रेस ने 11 जीतों पर जीत का दावा किया है.
एमपी में 4 चरणों में वोटिंग
एमपी में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग हुई. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों के लिए मतदान हुआ. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटों पर तो 7 मई को 8 सीटों पर और फिर 13 मई को 8 सीटों के लिए वोटिंग हुई. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में एमपी में वोटिंग हुई थी.
किस चरण में कहां मतदान
पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले गए. तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान हुआ तो चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हुई.
किस चरण में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
एमपी के पहले चरण में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 58.59 फीसदी वोटिंग हुई. तीसरे चरण की बात करें तो यहां 66.74% मतदान हुआ और चौथे चरण में 72.05 प्रतिशत वोट डाले गए.