मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : 4 hours ago

Updated : 37 minutes ago

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Wed Sep 25 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

12:19 PM, 25 Sep 2024 (IST)

इंदौर में दो माह पहले बीजेपी नेता का मर्डर, अब डिप्रेशन में पत्नी ने उठाया घातक कदम - Indore Woman Suicide

इंदौर दो माह पहले कैलाश विजयवर्गीय समर्थक और बीजेपी नेता का मर्डर हो गया था. अब इस बीजेपी नेता की पत्नी ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - WIFE OF LATE BJP LEADER

12:15 PM, 25 Sep 2024 (IST)

दीपावली पर्व पर रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेन, निजामुद्दीन-पुणे के बीच 4 फेरे, देखें-टाइम टेबल - Railways Special Trains

दीपावली पर्व को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. निजामुद्दीन से पुणे के बीच भी इस दौरान स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन से गुजरेगी. इसकी विस्तृत जानकारी यहां देखें. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SPECIAL TRAINS ON DIWALI

12:09 PM, 25 Sep 2024 (IST)

बुरहानपुर में प्रसूता की मौत पर बवाल, मौत के बाद भी अस्पताल ने नहीं दी जानकारी, परिजनों का आरोप - Burhanpur Allegations on Hospital

बुरहानपुर में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर अस्पताल के बाहर हंगामा मचाया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद परिजन माने और हंगामा शांत किया. बता दें परिजनों के आरोपों को अस्पताल प्रबंधन ने निराधार बताया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HOSPITAL NO TELL PATIENT DEATH

11:27 AM, 25 Sep 2024 (IST)

बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति के युवाओं की बनेगी नई बटालियन, मोहन सरकार देगी नौकरी - Mohan Govt Announcement PVTG

मध्य प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मोहन सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों के लिए अलग से बटालियन बनाई जाएगी. पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को राज्य सरकार पुलिस, सेना एवं होमगार्ड में भर्ती कराने के लिए प्रशिक्षण भी देगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MOHAN YADAV

11:29 AM, 25 Sep 2024 (IST)

सागर के सरकारी स्कूल में चल रहे थे एग्जाम, एकांत में पकड़े गए लड़का-लड़की - Sagar Molestation Case

बुंदेलखंड के सागर जिले में केसली विकासखंड से दुष्कर्म के आरोप का मामला सामने आया है. थाने में नाबालिग छात्रा के साथ नाबालिग छात्र पर दुष्कर्म का केस दर्ज है, जबकि सीसीटीवी में छात्रा अपनी मर्जी से छात्र के साथ जाती नजर आई. स्कूल में दोनों छात्र आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे. जब यह घटना घटी उस वक्त स्कूल में परीक्षा चल रही थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GIRL BOY OBJECTIONABLE CONDITION

10:18 AM, 25 Sep 2024 (IST)

आम आदमी का निवाला हुआ महंगा, सब्जियों के दामों ने लगाई छलांग, जानें क्या है कीमत - MP Green Vegetables Price Hike

दाल तेल के बाद अब हरी सब्जियों ने भी आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है. आलम यह है कि आम आदमी के घरों में सब्जी का तड़का लगना मुश्किल हो गया है. हरी मिर्च, धनिया, लहसुन और मेथी भाजी के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जबकि आलू-प्याज टमाटर के दाम पहले ही छलांग लगा चुके हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHINDWARA VEGETABLES PRICE HIKE

09:45 AM, 25 Sep 2024 (IST)

नौकर के भी हैं चाकर, कॉन्ट्रैक्ट एम्पलाई ने अपने अंदर रख लिया सपोर्ट स्टाफ, 1200 कर्मचारियों की बैकडोर एंट्री - Chhindwara Nigam Recruitment Scam

छिंदवाड़ा में नगर निगम अंतर्गत कर्मचारियों की भर्ती पर सवाल खड़े किए गए हैं. विपक्ष की ओर से भी आरोप लगाया जाता रहा है कि बैकडोर से कर्मचारियों की भर्ती की गई है. वहीं, निगम के 'स्थापना शाखा' के अनुसार 2014 में कर्मचारियों की संख्या 750 थी, जो अब बढ़कर 1941 हो गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHINDWARA NAGAR NIGAM FRAUD

09:36 AM, 25 Sep 2024 (IST)

रीवा में थाने में फरियादी को पीटने और धमकाने का आरोप, एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड - Rewa Head Constable Beat up

रीवा में एक फरियादी ने प्रधान आरक्षक पर थाने में मारपीट करने, गाली देने और धमकी देने का आरोप लगाया है. फरियादी ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फरियादी की शिकायत के बाद एसपी विवेक सिंह ने प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - REWA SP SUSPEND HEAD CONSTABLE

07:56 AM, 25 Sep 2024 (IST)

बंदूक लाइसेंस बचाने बिजली घर पहुंच रहे लोग, आखिर क्यों खतरे में है चंबल की शान - Gwalior Gun License Cancel

ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली विभाग की वसूली 1 हजार करोड़ से ऊपर की है, लेकिन बकाएदार हैं कि बिल भरने को तैयार ही नहीं हैं. कई उपभोक्ताओं पर तो 5-5 लाख का बिल बाकी है और बिजली कंपनी वसूली के लिए हर जतन कर चुकी है, लेकिन इस बार जो पैंतरा फेंका गया है. उसका असर दिखाई देने लगा है, जोकि लोगों को बिल जमा न करने पर हथियार लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस मिल रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GWALIOR ELECTRICITY COMPANY TRICK

07:49 AM, 25 Sep 2024 (IST)

पैरालंपिक खिलाड़ियों का बैंक बैलेंस हुआ फुल, मोहन यादव देंगे 1-1 करोड़ और मनचाही सरकारी नौकरी - Paralympic Players Honoured

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया. साथ ही पदक जीतने वाले पैरालंपिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए देने का भी ऐलान किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने 2 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाए जाने की भी जानकारी दी | Read More

ETV Bharat Live Updates - PARIS PARALYMPIC GAMES 2024

07:47 AM, 25 Sep 2024 (IST)

बागेश्वर सरकार कराएंगे प्रायश्चित, बालाजी का प्रसाद खाने वाले को धीरेंद्र शास्त्री इतने दिनों तक लेंगे शरण में - Baba Bageshwar Tirupati Prasadam

तिरुपति बालाजी के मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद को लेकर कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया है वह 9 दिन का प्रायश्चित करें ताकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सके. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR BABA BAGESHWAR DHAM
Last Updated : 37 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details