मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Tue Oct 01 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : Oct 1, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 11:06 PM IST

11:03 PM, 01 Oct 2024 (IST)

वन विभाग में फिर दौड़ी ट्रांसफर की गाड़ी, समीता राजौरा बनी PCCF, शुभमरंजन सेन का तबादला - MP Forest Officer Transfer List

मध्य प्रदेश में वन विभाग के अधिकारियों की ट्रांसफर सर्जरी जारी है. मोहन यादव सरकार पिछले 3-4 दिन से लगातार वन विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर कर रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर एक अधिकारी का तबादला हुआ तो वहीं एक अधिकारी का प्रमोशन हुआ है. बता दें सोमवार को 29 वन विभाग के अधिकारियों के तबादले किए गए थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SAMEETA RAJOURA BECOMES PCCF

06:50 PM, 01 Oct 2024 (IST)

'खिलाड़ी कुमार' की बीवी ट्विंकल बोलीं घर की मुर्गी दाल बराबर, बहुत बोरिंग है स्टारडम - Twinkle Khanna In Indore

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के छात्रों से संवाद करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मंगलवार को इंदौर पहुंची. उन्होंने फैशन के जुड़े कई सवालों पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, फैशन और पहनावे में भारत जैसी विविधता किसी और देश में नहीं मिलती. | Read More

ETV Bharat Live Updates - INDORE NIFD GLOBAL SCHOOL OF DESIGN

06:45 PM, 01 Oct 2024 (IST)

महात्मा गांधी ने जब कराई अपनी तस्वीर लगी चांदी ट्रे पानदान की नीलामी, क्यों लगी 11 रुपये बोली - Gandhi Gifts Auction In Rs 11

भारत को आजादी दिलाने और छुआछूत मिटाने के लिए गांधीजी पूरे देश में दौरे पर निकले थे. इस दौरान छिंदवाड़ा भी पहुंचे थे, यहां उन्हें चांदी की पानदान ट्रे गिफ्ट में मिली थी. महात्मा गांधी यानि बापू को इस ट्रे को वहीं नीलाम करना पड़ा, आखिर क्यों, जानने के लिए पढ़ें खबर. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MAHATMA GANDHI IN CHHINDWARA

06:47 PM, 01 Oct 2024 (IST)

रीवा में महिला पटवारी को लगा रिश्वत का चस्का? लोकायुक्त ने एक नहीं कई बार पकड़ा - Rewa Lokayukt Raid

लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी को 2500 रुपये रिश्वत लेते लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि यही महिला पटवारी एक बार पहले भी लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते पकड़ी जा चुकी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - WOMAN PATWARI ARRESTED

05:52 PM, 01 Oct 2024 (IST)

बुंदेलखंड की माही सोनी का जलवा अब दूरदर्शन पर, इस सीरियल में आएंगी नजर - Chhatarpur Child Artist Mahi

बुंदेलखंड के छतरपुर की बाल कलाकार माही सोनी अब दूरदर्शन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगी. धारावाहिक मां वैष्णोदेवी वेब सीरीज में माही सोनी मुख्य किरदार में दिखेंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MAHI SONI NEW SERIAL

05:22 PM, 01 Oct 2024 (IST)

अली बंधुओं के बुलावे पर छिंदवाड़ा आए थे गांधीजी, बड़े आंदोलन का यहीं से किया था ऐलान - Mahatma Gandhi Jayanti

देश में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि के रूप में मनाते हैं. इस दिन बीजेपी स्वच्छता अभियान चलाती है. महात्मा गांधी का मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से भी खान कनेक्शन रहा है. यहां बापू ने एक बड़ी सभा करने के साथ बड़ा ऐलान किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BAPU CONNECTION WITH CHHINDWARA

05:07 PM, 01 Oct 2024 (IST)

मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, लू से मौत भी प्राकृतिक आपदा, मिलेगा मुआवजा - Mohan Yadav Government Decision

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अब लू को भी प्राकृतिक आपदा के दायरे में शामिल किया है. अब सरकार ने फैसला किया है कि लू से मौत होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा. बता दें कि इस साल 2024 में देशभर में लू से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या मध्यप्रदेश में दर्ज की गई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DEATH HEAT WAVE NATURAL DISASTER

05:04 PM, 01 Oct 2024 (IST)

सागर के वैज्ञानिकों की खोज से थम जाएगी उम्र, बेशकीमती चाय और क्रीम से रहेंगे जवान - Sagar University Scientists

सागर यूनिवर्सिटी की फॉरेंसिक साइंस और क्रिमिनोलॉजी की असि. प्रोफेसर डॉ. वंदना विनायक ने शैवाल से कई तरह के प्रोडक्ट तैयार किए है. जिनके इस्तेमाल से लोग स्वस्थ और जवान बने रहेंगे. साथ ही ये प्रोडक्ट बीमारियों से लड़ने के योग्य बनाए गए है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SKIN CARE PRODUCTS

04:53 PM, 01 Oct 2024 (IST)

केरोसिन की बोतल लेकर दौड़ी महिला, जलाकर कर देना चाहती थी राख, जानें क्या है मामला - Woman attempted self immolation

सागर में एक महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. कर्मचारियों की तत्परता से उसको बचा लिया गया. महिला 2016 से मार्कशीट में सरनेम सुधरवाने के लिए परेशान है. इसके लिए वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भटक रही है, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा है. अब कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SAGAR COLLECTER JANSUWAI

04:25 PM, 01 Oct 2024 (IST)

टाइगर रिजर्व में बहार, पहले ही दिन बाघ के दीदार, जानें-अब जंगल सफारी में ज्यादा रोमांच क्यों - Satpura Tiger Reserve Open

नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट 3 माह बाद 01 अक्टूबर से फिर पर्यटकों के लिए खोल दिए गए. पहले ही दिन एसटीआर के मढ़ई में पहुंचे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघ के दीदार हुए तो रोमांचित हो उठे. वहीं, पन्ना टाइगर रिजर्व में पहले दिन ही 20 नवंबर तक की बुकिंग फुल हो गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TIGER RESERVE OPEN AFTER 3 MONTHS

04:11 PM, 01 Oct 2024 (IST)

गरबा पंडाल में एंट्री पर सियासत, कांग्रेस ने बीजेपी को दी नसीहत, भेजी गोमूत्र से भरी शीशियां - MP Politics On Gau Mutra

मध्य प्रदेश में गरबा में एंट्री और गोमूत्र को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी नेता के गोमूत्र पिलाकर पहचान करने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने बीजेपी नेता के घर गोमूत्र से भरी कई शीशियां भेजी है और इसका सेवन करके मानसिक संतुलन ठीक करने की राय दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CONGRESS SENT COW URINE BOTTLE

04:05 PM, 01 Oct 2024 (IST)

महिला अपराध रोकने कांग्रेस की 2 अक्टूबर से गांधीगिरी, 16 तक अभियान फिर मध्य प्रदेश बंद - Congress Start Beti Bachao Campaign

मध्य प्रदेश कांग्रेस गांधी जयंती 2 अक्टूबर से बेटियों को बचाने के लिए अभियान शुरू करने जा रही है. यह अभियान प्रदेश में नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर शुरू किया जा रहा है. इस अभियान में प्रदेश के सभी जन प्रतिनिधियों को जोड़ा जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BETI BACHAO CAMPAIGN START 2 OCT

02:49 PM, 01 Oct 2024 (IST)

जबलपुर को एक और झटका, स्पाइस जेट ने अपना डेरा क्यों समेटा, बुकिंग ऑफिस तक बंद - Jabalpur Spice Jet Closed Flights

जबलपुर में वायु सेवा संघर्ष समिति के आंदोलन का उलटा असर दिख रहा है. अब स्पाइस जेट ने भी जबलपुर से अपना डेरा समेट लिया है. यहां तक कि स्पाइस जेट ने अपना बुकिंग ऑफिस भी बंद कर दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JABALPUR AIR SERVICE DECREASED

01:59 PM, 01 Oct 2024 (IST)

भोपाल के कोलार सिक्स लेन ने भरी रफ्तार, डेडलाइन फिक्स, जानें कब से फर्राटा भरेंगे वाहन - Bhopal Kolar Six Lane

भोपाल में कोलार सिक्स लेन का काम तेजी से चल रहा है. निर्माण कार्य की लेटलतीफी से रोजाना करीब 5 लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने अब अफसरों को इस रोड के निर्माण की अंत डेडलाइन बता दी है. उम्मीद है कि इस साल दिसंबर के अंत तक काम पूरा हो जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KOLAR SIX LANE DEADLINE FIX

01:29 PM, 01 Oct 2024 (IST)

पशुपतिनाथ दर्शन करने गए डिंडौरी के 7 लोग नेपाल में फंसे, लगाई मदद की गुहार - MP People stucked in Nepal

डिंडौरी के 7 लोग पशुपतिनाथ के दर्शन करने नेपाल गए थे. इस बीच भारी बारिश और भूस्खलन वे काठमांडू में फंस गए. जिसके बाद नेपाल आर्मी ने सभी को भारतीय दूतावस तक सुरक्षित पहुंचाया है. अब वे वापस घर आने के लिए भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PASHUPATINATH DEVOTEES STUCKED

01:19 PM, 01 Oct 2024 (IST)

दीपावली व छठ के लिए 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा टाइमटेबल - Special Trains Diwali Chhath Puja

दीपावली और छठ पूजा के मौके पर मुंबई, अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों में रहने वाले कामकाजी लोगों के लिए रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रतलाम मंडल से होकर उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन दोनों दिशाओं में किया जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SPECIAL TRAINS FROM MUMBAI SURAT

01:13 PM, 01 Oct 2024 (IST)

भोपाल CBI कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, SBI AGM सहित पूरे परिवार को सजा, ये है पूरा मामला - SBI AGM Entire Family Sentenced

भोपाल सीबीआई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति (भ्रष्टाचार) के मामले में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही उनकी पत्नी व 3 बेटियों को सजा सुनाई है. जितेंद्र प्रताप सिंह के दामाद समीर सिंह चार्टेड एकाउंटेंट को भी सजा सुनाई गई है. सभी पर जुर्माना भी ठोका गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BHOPAL CBI COURT VERDICT

12:50 PM, 01 Oct 2024 (IST)

डिंडौरी से गायब 6 लड़कियां दिल्ली में मिलीं, नाबालिगों से कराया जा रहा था ये काम - Dindori 6 Missing Girls Found

अमरपुर पुलिस ने एक शिकायत की जांच करते हुए 6 नाबालिग बच्चियों को दिल्ली से खोज निकाला है, जिन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. इसमें 5 नाबालिग डिंडौरी की और 1 नाबालिग मंडला जिले की है. ये सभी दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करती मिलीं. वहीं पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DINDORI 6 MINORS FOUND FROM DELHI

12:15 PM, 01 Oct 2024 (IST)

मुरैना महापौर की कुर्सी खतरे में, BJP ज्वाइन की, फिर भी फर्जी मार्कशीट का 'भूत' पीछे पड़ा - FIR Against Morena Mayor

मुरैना महापौर शारदा सोलंकी बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली है. मुरैना जिला अदालत ने पुलिस को शारदा सोलंकी के खिलाफ महापौर चुनाव में फर्जी मार्कशीट लगाने की एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MORENA MAYOR SHARDA SOLANKI

12:18 PM, 01 Oct 2024 (IST)

गांधी सागर अभ्यारण्य में चीता लाने की तैयारी जोरों पर, खुराक के लिए बसाए जाएंगे 500 से ज्यादा स्पॉटेड डियर - Gandhi Sagar Sanctuary Cheetah

गांधी सागर अभ्यारण्य की चीता सेंचुरी में चीतों को जल्द लाने की कवायद जोर पकड़ रही है. इसी साल के अंत में यहां चीते लाने की तैयारी की जा रही है. लिहाजा प्रदेश का वन अमला अभ्यारण्य में बने चीता बाड़े में अब उनके अनुकूल वातावरण बनाने की जुगत में लग गया है. इसी कड़ी में सोमवार को कान्हा नेशनल पार्क से वन अमला 19 चीतलों (स्पॉटेड डीयर) को लेकर आया, जिन्हें बाड़े में छोड़ा दिया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GANDHI SAGAR SANCTUARY

11:21 AM, 01 Oct 2024 (IST)

थाने में पति बोला एसपी साहब मुझे बचाओ, सुंदर बच्चा चाहिए इसलिए बीवी हो गई बेवफा - Chhatarpur Devar Bhabhi Love Story

छतरपुर में सुंदर बच्चे की चाहत में एक महिला अपने देवर के साथ घर से फरार हो गई. शादी के 10 साल बाद तक महिला ने अपने पति से बच्चा नहीं पैदा किया. उसका कहना था कि पति सुंदर नहीं है और उसको सुंदर बच्चा चाहिए. इसी दौरान वह अपने देवर के प्यार में पड़ गई और अब उसके साथ घर छोड़कर फरार हो गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR BHABHI RUN AWAY DEVAR

11:20 AM, 01 Oct 2024 (IST)

महाकाल की नगरी में बुर्का पहनकर घूम रहे संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा, जांच जारी - Burka Man in Ujjain

महाकाल की नगरी उज्जैन में सोमवार को बुर्का पहने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिया गया युवक उज्जैन के पास तराना का रहने वाला है. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने पुलिस से कहा कि वह अपनी खाला के घर मोहन नगर जा रहा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MAN WEARING HIJAB

11:12 AM, 01 Oct 2024 (IST)

एमपी बोर्ड ने बच्चों को दी खुशखबरी, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख - MPBSE CHANGE APPLICATION FORM DATES

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बदल दी है. छात्र 7 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. पहले एमपी बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि 30 सितंबर तय की थी. जिसे 7 दिनों के लिए आग बढ़ा दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP BOARD GOOD NEWS

11:13 AM, 01 Oct 2024 (IST)

सीएम हाउस आते ही शिवराज सिंह चौहान को आई याद, मोहन यादव से कर दी सुपर डिमांड - Shivraj Singh Meet Mohan Yadav

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीएम हाउस पहुंचे. यहां सीएम मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच अतिथि शिक्षकों को लेकर चर्चा हुई. हालांकि इसको लेकर औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP GUEST TEACHERS PROTEST

10:49 AM, 01 Oct 2024 (IST)

बुरहानपुर एकझिरा तालाब से लगातार हो रहा लीकेज, किसानों को बड़े संकट की आशंका - Burhanpur Lake Leakage

बुरहानपुर के शाहपुर क्षेत्र में एकझिरा तालाब का पानी लीक हो रहा है. इसे लेकर किसानों ने चिंता जाहिर की है. बताया गया कि इस तालाब का पानी किसानों के लिए काफी उपयोगी है. लेकिन लगातार पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. वहीं, तालाब के बांध का टूटने का डर भी सता रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BURHANPUR EKJHIRA TALAB

10:43 AM, 01 Oct 2024 (IST)

साल भर में सिर्फ दो रूपए की कमाई? इनकम सर्टिफिकेट देखने वालों का सिर चकराया - 2 Rupees Income Certificate

वैसे तो सरकारी दफ्तरों के एक से बढ़कर एक कारनामे आपने सुने होंगे लेकिन सागर जिले की बंडा तहसील से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बंडा तहसील कार्यालय से जनवरी माह में जारी हुआ एक परिवार का आय प्रमाण पत्र जब लोगों ने देखा तो दांतों तले उंगलियां दबा लीं. देखने वालों को तो यही लगा कि दुनिया में इससे गरीब व्यक्ति और कोई दूसरा नहीं हो सकता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - INCOME CERTIFICATE BANDA SAGAR

10:32 AM, 01 Oct 2024 (IST)

विदिशा के लॉकर में सालों से रखी हैं 16 लोगों की अस्थियां, समिति ने लिया बड़ा फैसला - VIDISHA ASTHI VISARJAN

विदिशा की मुक्तिधाम सेवा समिति ने मुक्तिधाम के अस्थि संचय लॉकर में रखी 16 मृतकों की अस्थियों को पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर विसर्जित करने का फैसला किया है. समिति के द्वारा इन मृतकों की अस्थियों को विधि-विधान के साथ नर्मदा नदी में विसर्जित किया जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VIDISHA MUKTIDHAM SEVA SAMITI

09:32 AM, 01 Oct 2024 (IST)

तिरुपति लड्डू प्रसाद मामले को लेकर नर्मदापुरम में आक्रोश रैली, साधु संतों ने दी चेतावनी - Narmadapuram Prasad case Protest

तिरुपति बालाजी के प्रसाद की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बीच नर्मदापुरम में आमजन और साधु-संतों ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली और लोगों को धर्म के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया. इस प्रदर्शन में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी शामिल हुए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TIRUPATI LADDU CONTROVERSY

09:16 AM, 01 Oct 2024 (IST)

जीते जी खुद की मौत का मनाया जश्न, लोगों को दी पार्टी, बुजुर्ग ने किया ऐसा काम कि सब देखते रह गए - Narsinghpur Death Party

मरने के बाद पिंडदान 13वीं और दशगात्र सनातन धर्म के संस्कार होते हैं लेकिन अगर कोई जीते जी खुद अपनी मौत का जश्न मनाते हुए सारे काम करे तो हैरानी तो होगी ही. सुनने में अटपटा लगे पर ये सच है. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बुजुर्ग परशुराम साहू ने कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला काम किया. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि अगर जीवन उत्सव है तो मौत महोत्सव के रूप में मानानी चाहिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - NARSINGHPUR DEATH CELEBRATION

08:15 AM, 01 Oct 2024 (IST)

पेट्रोल-डीजल नहीं मध्य प्रदेश में गोबर से फर्राटा भरेंगे वाहन, गौशाला ने किया अनोखा कमाल - Gwalior Bio CNG Plant

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी और आत्मनिर्भर गौशाला अपने नाम की तरह ही अपना उद्देश्य साबित कर रही है. अब ग्वालियर की आदर्श गौशाला में गोबर से बायो सीएनजी गैस बनाने की कवायद शुरू की गई है और ये सीएनजी गैस ना सिर्फ नगर निगम के काम आएगी, बल्कि आमजन भी इससे अपनी गाड़ियों को फ्यूल कर सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GWALIOR ADARSH ​​GAUSHALA CNG PLANT

07:44 AM, 01 Oct 2024 (IST)

गंदे वॉट्सऐप चैट से परेशान नाबालिग ने ली खुद की जान, मोबाइल जांच में चौंकाने वाला खुलासा - INDORE SUICIDE CASE

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने वॉट्सऐप चैट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल को भी जब्त कर लिया, जिसकी जांच से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MINOR TROUBLED BY WHATSAPP CHAT

06:58 AM, 01 Oct 2024 (IST)

बाघों के दीदार का इंतजार खत्म, पन्ना, कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी शुरू - Core zone Tiger Safari Started

3 महीने के लंबे अंतराल के बाद टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख टाइगर रिजर्व खुल गए हैं. वन विभाग के मुताबिक 1 अक्टूबर से पन्ना, कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच समेत सभी टाइगर रिजर्व्स में कोर जोन की सफारी शुरू हो गई है. पन्ना टाइगर रिजर्व ने तो बाकायदा वीडियो जारी करते हुए सैलानियों को आमंत्रित किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TIGER RESERVES IN MADHYA PRADESH

07:36 AM, 01 Oct 2024 (IST)

हसन नसरुल्लाह की मौत पर वीडी शर्मा का बयान, कांग्रेस से पूछ डाला तीखा सवाल - VD Sharma on Congress

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा सोमवार को जबलपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी से सवाल पूछा है. इसके साथ ही वीडी शर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VD SHARMA ASK QUESTION CONGRESS
Last Updated : Oct 1, 2024, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details