मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Thu Sep 26 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : Sep 26, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 10:36 PM IST

10:33 PM, 26 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी में विधायक बेच रहे पानी पुरी, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चटकारे लेकर खाए गोलगप्पे - Pradhuman Tomar Shivpuri Visit

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद मंत्री ने गोलगप्पों का स्वाद लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MLA DEVENDRA JAIN SERVED PANI PURI

09:06 PM, 26 Sep 2024 (IST)

भगवा पहने व्यक्ति ने भगवान शिव का किया अपमान, महाकाल के पुजारी भड़के, पीएम मोदी से की कानून बनाने की मांग - Saffron Bearer Insulted Lord Shiva

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शिव के अपमान का वीडियो देखकर शिव भक्तों में आक्रोश है. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी इस वीडियो को देखने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UJJAIN MAHAKAL TEMPLE

07:58 PM, 26 Sep 2024 (IST)

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से खुलेगी बुंदेलखंड की किस्मत, देखें- किस सेक्टर में कितना निवेश - SAGAR REGIONAL INDUSTRIES CONCLAVE

अब तक पलायन के लिए चर्चित बुंदेलखंड विकास और रोजगार के मामले में नई उड़ाने भरने के लिए तैयार है. सागर में होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने की शुरुआत होगी. बीना रिफाइनरी, पन्ना डायमंड पार्क और निवाड़ी, दमोह में सीमेंट फैक्ट्री लगने से रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CEMENT FACTORY NIWARI DAMOH

07:52 PM, 26 Sep 2024 (IST)

कॉलेज पाठ्यक्रम में परिवर्तन करने जा रही मोहन यादव सरकार, जानिये कब से होगा लागू - MOHAN YADAV GOVT

मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार कॉलेज के पाठ्यक्रम में परिवर्तन कर कुछ को हटाएगी और उसके कुछ जोड़ा जाएगा. जबलपुर में भारतीय ज्ञान परंपरा और उच्च शिक्षा के नाम से गुरुवार को एक आयोजन किया गया. सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षकों से पाठ्यक्रम में परिवर्तन के सुझाव मांगे गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - COLLEGE SYLLABUS CHANGE IN MP

07:43 PM, 26 Sep 2024 (IST)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी का गजब पोस्ट, बेटियों को पराठे नहीं कराटे सिखाओ - Stuti Sharma Post Girls Crime

मध्य प्रदेश में बच्चियों और लड़कियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति शर्मा ने अपने विचार जाहिर किए हैं. डॉ स्तुति मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लड़कियों को पराठे नहीं कराटे सिखाने की बात कही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP GIRLS MOLESTATION CASE

05:29 PM, 26 Sep 2024 (IST)

बुंदेलखंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बीड़ी पर विवाद, बड़ा सवाल-उद्योग जरूरी या बीमारी से मुक्ति - Bundelkhand Industry Conclave

बुंदेलखंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बीड़ी उद्योग को पुनर्जीवित करने पर चर्चा हुई. वहीं, बीड़ी के मुद्दे पर कांग्रेस व बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि बुंदेलखंड के विकास के लिए क्या बीमारी की जड़ बीड़ी ही सब कुछ हैं. यहां कई सेक्टर ऐसे हैं जिस पर उद्योग लग सकते हैं. वहीं बीजेपी ने तर्क दिया कि अन्य सेक्टरों के अलावा बीड़ी कुटीर उद्योग से रोजगार पैदा होंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SAGAR CONTROVERSY BIDI INDUSTRY

05:25 PM, 26 Sep 2024 (IST)

IIT इंदौर और हैदराबाद का जियोसिंथेटिक्स में कमाल, ताजमहल और स्टार कछुए से प्रेरित जियोग्रिड तैयार - IIT Indore Developed Geogrid

इंदौर और हैदराबाद के आईआईटी ने मिलकर दो खास जियोग्रिड विकसित किए हैं, जो ताजमहल की वास्तुकला और भारतीय स्टार कछुए के खोल के पैटर्न से प्रेरित हैं. इनका उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल निर्माण कार्य को मजबूत करना और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों का समाधान करना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - INDORE ECO FRIENDLY GEOGRIDS

04:29 PM, 26 Sep 2024 (IST)

4 नाबालिगों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने दो दुकान संचालकों को बना दिया आरोपी - BHOPAL MURDER CASE

मध्य प्रदेश में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां चार नाबालिगों पर एक युवक की हत्या का आरोप है. पुलिस ने इस घटना में शिकायत तो चार नाबालिगों के खिलाफ दर्ज की लेकिन आरोपी किसी ओर को बनाया. पुलिस की ये कार्रवाई चर्चा में बनी हुई है. जानें इसकी वजह क्या है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BHOPAL 4 MINORS KILLED YOUNG MAN

04:23 PM, 26 Sep 2024 (IST)

इंदौर पुलिस ने पीछा करके एंबुलेंस को रोका तो अंदर का सीन देखकर रह गई दंग - Indore Drug Smuggling

इंदौर में फिल्मों की तर्ज पर मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. ऐसे ही फिल्म पुष्पा की तर्ज पर एंबुलेंस में गांजे की बोरियां भर ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GANJA SMUGGLING INDORE

04:15 PM, 26 Sep 2024 (IST)

धान पर बढ़ सकती है इतनी MSP, चुनावी घोषणा पत्र के वादे को कितना पूरा करने जा रही सरकार! - MP Paddy MSP 3100 Demand

धान की फसल के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है. ऐसे में किसानों की उम्मीद इस बात को लेकर जाग गई है कि क्या सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करेगी. दरअसल सरकार ने किसानों से धान की एमएसपी 3100 रुपये करने का वादा किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP PADDY MSP DEMAND

04:11 PM, 26 Sep 2024 (IST)

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सदस्यता क्या बनाएगी रिकार्ड, 24 दिन में 10 मिलियन पार - MP BJP Membership Campaign

भाजपा के सदस्यता अभियान को मध्य प्रदेश में शानदार कामयाबी मिल रही है. प्रदेश भर में 24 दिन में सदस्यों की संख्या 10 मिलियन के पार हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने इतिहास बनाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - एमपी बीजेपी सदस्यता अभियान

03:48 PM, 26 Sep 2024 (IST)

मोहन सरकार के समर्थन में कांग्रेसी, मंत्रियों के बाद विपक्ष के नेता भी करेंगे जेब ढीली - MP Leaders Pay Own Tax

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के सभी मंत्रियों ने अपना इनकम टैक्स भरने का निर्णय पहले ही लिया था. अब इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी खुद अपना टैक्स भरेंगे. दोनों ही नेताओं ने मोहन यादव सरकार के इस फैसला का स्वागत किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MOHAN CABINET DECISION

03:38 PM, 26 Sep 2024 (IST)

काम में बोलती है तूती, लेकिन सोशल मीडिया पर फिसड्डी ये अधिकारी, जनता से कैसे हो संवाद - MP Officers Social Media

आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. एक्स, इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर अपनी आईडी बनाकर लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं, लेकिन अगर प्रशासनिक अधिकारियों की बात करें, तो मध्य प्रदेश में आईएएस और आईपीएस सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. पढ़िए प्रशासनिक अधिकारी कितने एक्टिव हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - IAS IPS NOT ACTIVE ON SOCIAL MEDIA

03:12 PM, 26 Sep 2024 (IST)

दिव्यांगों के लिए मददगार बनेगी यह दो योजना, 31 तक करें आवेदन - Mohan Yadav Govt Scholarship

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिव्यांगों छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत दिव्यांगों को पेंशन देने के बाद अब सरकार छात्रों को स्कॉलरशिप देने जा रही है. इस आर्टिकल में जानिये आवेदन की तारीख, स्कॉलरशिप की राशि सहित पूरी जानकारी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SCHOLARSHIP TO DISABLED STUDENTS

02:22 PM, 26 Sep 2024 (IST)

ग्लव्स पहना हाथ में ली रॉड और कूद गए सीवर में, कलेक्टर को ऐसा करते देख दौड़े उज्जैन के लोग - Ujjain Collector Cleaned Sewer

स्वच्छता ही सेवा है अभियान को लेकर उज्जैन के सभी कार्यालयों में सफाई कार्यक्रम किया गया. इस दौरान वॉटर सप्लाई के चेंबर में गंदगी देख कलेक्टर ने ग्लव्स पहना और हाथ में रॉड लेकर खुद चेंबर में उतर गए. इसके बाद अपने हाथों से चेंबर के पूरे कचरे को साफ किया. ऐसा करते देख अन्य अधिकारी भी सफाई में जुट गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UJJAIN COLLECTOR ENTERED SEWER

02:08 PM, 26 Sep 2024 (IST)

मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से क्यों हटाया नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स, सरकार पहुंची हाईकोर्ट - MP High Court

मध्यप्रदेश सरकार मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से नर्सिंग और पैरा मेडिकल कोर्स हटाने के पक्ष में नहीं है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की इस मांग को खारिज कर दिया कि नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया जाए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP FAKE NURSING COLLEGES

02:08 PM, 26 Sep 2024 (IST)

"सरकार बताए कि बीते 30 साल में कितने जंगली हाथ पकड़े", MP हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट - Wild Elephants Tiger Reserve

जंगली हाथियों को टाइगर रिजर्व में बंधुआ बनाकर रखा जाता है. इन्हें फिर से जंगल में छोड़ने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई. सरकार ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को बताया कि जल्द ही 2 हाथियों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. कोर्ट ने सरकार से बीते 30 सालों में पकड़े हाथियों की रिपोर्ट मांगी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP HIGH COURT

01:54 PM, 26 Sep 2024 (IST)

MP बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, नहीं देनी होगी परीक्षा फीस, सामने आया बड़ा अपडेट - MP Board Good News

एमपी बोर्ड का परीक्षा फॉर्म भरने वाले कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जिन परिवारों के पास संबल कार्ड हैं, ऐसे छात्रों से परीक्षा फीस नहीं वसूली जाएगी. इसके लिए एमपी बोर्ड प्रवेश नीति में बदलाव करने जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कमजोर वर्ग के 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ढाई लाख परीक्षार्थियों से परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी. इस 26 करोड़ रु की फीस का भुगतान मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार करेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP BOARD BHOPAL

01:10 PM, 26 Sep 2024 (IST)

5 स्टार होटल से शानदार है ये टूरिस्ट ट्रेन, चलते-फिरते महल से घूम सकेंगे देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट - Bharat Gaurav Tourist Train

भारतीय रेलवे देश के गौरवशाली ऐतिहासिक और धार्मिक विरासतों की सैर के लिए भारत गौरव ट्रेनों का संचलान कर रही है. इसके तहत अब 1 अक्टूबर को 'गर्वी गुजरात' ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी, जो मध्यप्रदेश के रतलाम से होते हुए गुजरेगी. बता दें कि इस आलीशान ट्रेन में महज 150 यात्रियों के लिए जगह होगी. इस ट्रेन का इंटीरियर इतना खूबसूरत है कि इसे चलता फिरता महल कहा जाना अतिशयोक्ति नहीं होगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GARVI GUJARAT TOURIST TRAIN

01:04 PM, 26 Sep 2024 (IST)

पन्ना में स्टूडेंट्स ने शहरवासियों को बताया- स्वच्छता में हम कैसे बनेंगे प्रदेश में नंबर वन - Panna Cleanliness Campaign

स्वच्छता के मामले में पन्ना को प्रदेश में नंबर वन बनाने की मुहिम जारी है. इसी के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाई. इससे पहले शहर में स्टूडेंट्स ने जागरुकता रैली भी निकाली. | Read More

ETV Bharat Live Updates - STUDENTS HUMAN CHAIN

12:55 PM, 26 Sep 2024 (IST)

मुरैना में लाइसेंसी शस्त्र वाले सावधान, क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की ये है सॉलिड प्लानिंग - Morena Arms Licenses Suspend

मुरैना जिले में मामूली विवाद में भी लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग होना आम बात हो गई है. ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सबक सिखाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है. इसी के तहत एक माह के अंदर धड़ाधड़ शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MORENA COLLECTOR ACTION

12:24 PM, 26 Sep 2024 (IST)

रात 2 बजे गुस्से में मंत्रीजी ने उठाया वाइपर, करने लगे टॉयलेट की सफाई, पूरे जिले के अधिकारी सन्न - Pradyuman Singh Cleaning Toilet

ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बुधवार देर रात अचानक शिवपुरी में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. यहां उन्होंने जिला चिकित्सालय, विद्युत सब स्टेशन और रैन बसेरे का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला चिकित्सालय में टॉयलेट की गंदगी देख मंत्री भड़क गए और खुद वाइपर उठाकर सफाई करने लगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PRADYUMAN SINGH IN SHIVPURI

11:22 AM, 26 Sep 2024 (IST)

फिल्मी स्टाइल में बंदर ने कुत्ते के पपी को किया किडनैप, पेड़ चढ़ दीवार फांदी और हो गया चंपत - Monkey Kidnaps Dogs Puppy

आम तौर पर बंदर और कुत्ते एक दूसरे के दुश्मन ही समझे जाते हैं लेकिन शिवपुरी में बंदर और कुत्ते का ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा. यहां एक लाल मुंह का बंदर, कुत्ते के बच्चे यानि पपी को गोद में उठाकर ले गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SHIVPURI MONKEY

11:19 AM, 26 Sep 2024 (IST)

LHB मेकअप कर रेलवे ने तैयार की गरीबों की शाही सवारी, जबलपुर मुंबई रूट पर हवा चीर भागेगी ट्रेन - LHB Garib Rath Train Route

भारतीय रेल विभाग अपने यात्रियों के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया करता रहता है. अब रेलवे ने बड़ी सौगात अपने यात्रियों को दी है. रेल यात्रियों की पसंदीदा ट्रेनों में गरीब रथ के दो नए वर्जन अब पटरियों पर हवा भरते दिखाई देंगे. इसका फायदा मध्य प्रदेश के निवासियों को होगा. रेलवे ने दो नई एलएचबी गरीब रथ की लांचिंग की कन्फर्मेशन साझा की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JABALPUR GARIB RATH NEW LHB COACH

11:16 AM, 26 Sep 2024 (IST)

अचानक छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन, इतनी पुलिस देखकर यात्री हुए हैरान, सामने आई ये कहानी - Kashi Express Search Operation

हरदा के खरकिया रेलवे स्टेशन पर उस दौरान यात्री हैरत में पड़ गए जब पूरा स्टेशन अचानक छावनी में तब्दील हो गया. भारी पुलिस बल खंडवा से इटारसी की ओर जाने वाली काशी एक्सप्रेस में के स्लीपर, एसी और जनरल कोच में खोजबीन करने लगा. इसी बीच यात्रियों को पुलिस की एक कार्रवाई के बारे में पता चला, जिससे सभी ने राहत की सांस ली. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HARDA MOLESTATION ACCUSED SEARCH

10:44 AM, 26 Sep 2024 (IST)

बुंंदेलखंड बनेगा इंडस्ट्रीयल हब, विदेशों से पहुंच रहे आंत्रप्रेन्योर, इन क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा - Sagar Regional Industries Conclave

सागर में 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' का आयोजन किया गया है. यहां देश विदेश से करीब 4500 से अधिक आंत्रप्रेन्योर पहुंचने वाले हैं. इस आयोजन में अलग-अलग सेक्टर के 60 से अधिक उद्योगपति कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे और उद्यमियों से भी चर्चा करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ENTREPRENEURS IN SAGAR

10:33 AM, 26 Sep 2024 (IST)

अचानक बने कई सिस्टम मध्यप्रदेश में करा रहे भारी बारिश, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में अलर्ट - Aaj ka Mausam

मॉनसून की विदाई लगभग तय हो चुकी है लेकिन इसके पहले अचानक बने कई सिस्टम प्रदेश में भारी की वजह बन रहे हैं. गुरुवार 26 सितंबर को मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम में कहीं-कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा धार, अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP WEATHER NEWS

10:17 AM, 26 Sep 2024 (IST)

दिल्ली आगरा नहीं इस रुट पर कवच 4.0 से लैस ट्रेनें उडाएंगी धूल, तूफान की रफ्तार से पहुंचे मुंबई - Ratlam Fastest Railway Route Ready

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल इंजन में बैठकर लोको पायलट के साथ कवच 4.0 का सफल ट्रायल किया. वहीं, दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले रेल मार्ग में कवच 4.0 के इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. इस मार्ग पर जल्द ही 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. कहा जा रहा है कि दिल्ली आगरा के बाद देश में यह रेलवे का दूसरा ऐसा रुट होगा जहां ट्रेनें हवा से बातें करेंगी और मुंबई तूफान बन पहुंचाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI RATLAM MUMBAI RAIL ROUTE

09:47 AM, 26 Sep 2024 (IST)

ताकत और पोषक तत्वों का भंडार 'सामा', इसकी खीर के दीवाने हैं लोग, जमकर हो रही खेती - Sanwa Millet Benefits

शहडोल जिला आदिवासी बहुल इलाका है और यहां आज भी कुछ जगहों पर मोटे अनाज की खेती की जाती है, इनमें से एक है सामा की खेती, इस मोटे अनाज से बनने वाले खीर में चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं. इस में कई ऐसे पोषक तत्वों का भंडार है कि इसे स्वास्थ्य के लिहाज से अमृत कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी. इसके चमत्कारिक गुणों की वजह से अब इसकी बाजार में भी काफी डिमांड बढ़ने लगी है.। | Read More

ETV Bharat Live Updates - SAMA MOTA ANAAJ

08:26 AM, 26 Sep 2024 (IST)

किसान के घर पर रोटी तोड़ेंगे मध्यप्रदेश के राज्यपाल, 2 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर, ऐसा है पूरा कार्यक्रम - Governors Chhindwara Visit

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 2 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान वे राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से भी मुलाकात करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर में भोजन भी करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MANGU BHAI PATEL

08:20 AM, 26 Sep 2024 (IST)

20 साल बाद अद्भुत संगम, मध्यप्रदेश-राजस्थान कालीसिंध विवाद सुलझा, सीएम मोहन यादव ने कही ये बात - MP Rajasthan Kalisindh River Issue

20 साल से मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच चले आ रहे विवाद का हल हो गया है. बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी लिंक परियोजना को लेकर फैसला ले लिया है. इस वर्ष इसके पहले भी इस विवाद को सुलझाने के लिए सहमति बन गई थी, जिसके बाद बुधवार को संशोधित एमओयू पर साइन करने की सहमति बनी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CM MOHAN YADAV

06:40 AM, 26 Sep 2024 (IST)

कंफर्म टिकट पाने की 4 ट्रिक्स, ट्रेनों की लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा, त्योहारों में ऐसे करें रिजर्वेशन - Confirm Ticket Tips

त्योहारों के आते ही लोग अपने घर जाने के लिए महीनों पहले ट्रेन टिकट बुक करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में ऐन वक्त पर टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. पर ट्रेन रिजर्वेशन के दौरान कुछ ऐसी ट्रिक्स आजमाई जा सकती हैं, जिनसे आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइए उन ट्रिक्स को जानते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CONFIRM TICKET TRICKS
Last Updated : Sep 26, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details