मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Sun Sep 29 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

11:22 AM, 29 Sep 2024 (IST)

ला नीना इन शहरों और जिलों में बरपाएगा ठंड का कहर, धूप के लिए तरस जाएंगे इंसान से लेकर जानवर - Madhya Pradesh La Nina cold warning

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल मध्य प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के बाद ना लीना की वजह से भयानक सर्दी पड़ेगी. मॉनसून की विदाई के बाद ही प्रदेश में ठंड़ की ठिठुरन शुरू हो जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - LA NINA COLD ALERT

10:51 AM, 29 Sep 2024 (IST)

नंगे पाव नदी पार कर गांव पहुंचे सांसद, चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं - Chhindwara villagers problem

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने 'मेरा गांव, मेरा सांसद' अभियान के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत टेमरु के पीपलढाना पहुंचे थे. यहां जाने के लिए बीच में नदी आती है. जिस पर कोई पुल नहीं है. जिससे सांसद ने नंगे पांव नदी पार कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और तेजी से विकास कार्य करने का आश्वासन दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - मेरा गांव मेरा सांसद

09:44 AM, 29 Sep 2024 (IST)

'भाजपा नेता ने जूठा किया बाबा महाकाल का प्रसाद' वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बोला हमला - BJP leader defiled Mahakal Prasad

उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रसाद यूनिट का निरीक्षण करने के दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल भी मौजूद थे. संजय अग्रवाल पर लड्डू बनाए जाने वाली दाल को चखकर चक्की में डालने का आरोप है. इसका वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MAHAKAL PRASAD UNIT INSPECTION

08:47 AM, 29 Sep 2024 (IST)

बीजेपी में नाम पर सियासत, दो हस्तियों के नाम पर बंटा ग्वालियर, क्या फैसला लेगा केंद्रीय वर्चस्व - Gwalior Station Name Politics

पिछले 10 सालों में बहुत कुछ बदला है देश में ट्रांसपोर्टेशन को नई गति मिली है रेलवे का विस्तार हुआ है कई रेलवे स्टेशन को नए नाम की पहचान मिली है और अब एक बार फिर मध्य प्रदेश के महानगरों में शुमार ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई लेकिन यहाँ एक बड़ा पेंच है क्योंकि स्टेशन के नए नाम को लेकर सियासत भी गर्माती नज़र आ रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GWALIOR RAILWAY STATION NAME CHANGE

07:23 AM, 29 Sep 2024 (IST)

जल्द इतिहास को दोहराएगा पन्ना का अजयपाल किला, भारतीय पुरातत्व विभाग ने उठाया बड़ा कदम - Panna Ajaypal Fort

पन्ना जिले के अजयपाल किले का मुख्य दरवाजा पूरी तरह से खराब हो चुका था. अब इस दरवाजे की एएसआई के द्वारा मरम्मत की गई है. साथ ही किले के कई हिस्सों में कार्य कराए जाने की योजना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PANNA AJAYPAL FORT MAIN GATE

07:43 AM, 29 Sep 2024 (IST)

फूल नहीं लकड़ी की माला, दिवंगत संग जाएगी आपकी संवेदना, अंतिम संस्कार में नए माला का ट्रेंड - Wooden Garland Used Pay Tribute

इंदौर की करुणा सागर संस्था ने एक नई पहल की है. अंतिम संस्कार से पहले श्रद्धांजलि देने के लिए इस्तेमाल होने वाली फूलों की मालाओं का विकल्प निकाला है. दाह संस्कार के समय इन मालाओं को शव से उतार कर फेंक दिया जाता है. इससे बचने के लिए संस्था लकड़ी की माला उपलब्ध कराएगी. इसको शव के साथ जलाया भी जा सकता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - INDORE PANCHKUIYA MUKTIDHAM
Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details