ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Sat Sep 28 2024 ताजा समाचार

author img

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : 2 hours ago

Updated : 49 minutes ago

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

10:08 AM, 28 Sep 2024 (IST)

पूर्व सीएम पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का तंज, दिग्विजय सिंह अपनी अर्धांगिनी के नहीं हुए, जनता के क्या होंगे! - BJP Leader Criticise Digvijay

राजनीति में नेताओं की ज़ुबान और बयान दोनों का ही कोई भरोसा नहीं कि क्या कह जाएं, कभी बड़बोलेपन में तो कभी ज़ुबान फिसलने से नेताओं के विवादित बयान सुनने मिले जाते हैं. हाल ही में सत्ता दल के बड़े नेता का एक बयान अब सुर्खियों में आया है. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की निजी जिंदगी और उनके व्यक्तित्व पर तंज कसा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIGVIJAY SINGH WIFE

10:03 AM, 28 Sep 2024 (IST)

नए उद्योगों से चमचाएगी बुंंदेलखंड की किस्मत, हजारों करोड़ के निवेश से खुले विकास के द्वारा - Sagar Regional Industry Conclave

शुक्रवार को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब 23 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. सागर में एयरपोर्ट व डाटा सेंटर, पन्ना में सीमेंट फैक्ट्री और निवाड़ी में स्टील प्लांट शुरू करने की बात कही गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BIG INVESTORS INVEST IN BUNDELKHAND

08:06 AM, 28 Sep 2024 (IST)

नीमच के जिला अस्पताल में मासूमों के शरीर में अचानक निकले फफोले, 16 बच्चों की हालत खराब - Neemuch hospital 16 children ill

27 सितंबर को नीमच जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती 26 बच्चों में से 16 बच्चों को एंटीबायोटिक का इंजेक्शन लगाने के कारण उनकी हालत खराब हो गई. बच्चों के शरीर में फफोले हो गए. सूचना मिलते ही प्रशासन का अमला जिला अस्पताल पहुंचा और हालातों का जायजा लिया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NEEMUCH DISTRICT HOSPITAL

08:02 AM, 28 Sep 2024 (IST)

पेंच टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, बाघों की सुरक्षा करने के लिए आया नन्हा मेहमान, देखें सुंदर वीडियो - Sheron Gives Birth Baby Elephant

पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी हैं. यहां हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस हथिनी का नाम शेरोन है, जो अंडमान द्वीप से 2009 में लाई गई थी. बताया गया है कि नवजात और मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉ. अखिलेश मिश्रा और चारा कटर महवात के द्वारा इनकी देखरेख हो रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PENCH TIGER RESERVE

08:06 AM, 28 Sep 2024 (IST)

ला नीना मध्य प्रदेश में लायेगा जाड़ा और भीषण शीतलहर, इन इलाकों में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड - Severe Cold Alert

भारी बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश में असामान्य रूप से भीषण सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. मॉनसून की विदाई के बाद मौसम विभाग ने इस वर्ष सर्दी के मौसम को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल का जाड़ा जमा देने वाला होगा. देश में इस वर्ष काफी ज्यादा और लंबे समय तक ठंड पड़ने वाली है, जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश पर भी होगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP COLD WAVE ALERT

07:42 AM, 28 Sep 2024 (IST)

बाघों के गढ़ बांधवगढ़ में बांटी गई यूनिक छतरी, बारिश से बचने के साथ मिलेगा ये फायदा - Shepherd Conference in Bandhavgarh

उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपनी अनोखी पहल के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार ऐसा यूनिक आयोजन किया गया है, जिसमें चरवाहों का सम्मेलन कराया गया है. यह सम्मेलन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बांधवगढ़ में चरवाहा सम्मेलन

06:47 AM, 28 Sep 2024 (IST)

देश के टॉप-7 शहरों में जबलपुर, इस मामले में केंद्र सरकार से मिला सम्मान - Jabalpur Nurturing Neighbourhood

जबलपुर को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है. ये सम्मान है नर्चरिंग नेबरहुड का, जिसके तहत स्मार्ट सिटी जबलपुर भारत के सात शहरों में शामिल हो गया है जिन्हें फेस टू योजना में शामिल किया गया है. इस चैलेंज के तहत जबलपुर ने 5 साल तक के बच्चों के लिए कई सार्वजनिक स्थान विकसित किए हैं, जहां छोटे बच्चे बेखौफ होकर खेल कूद सकते हैं. आइए जानते हैं नर्चरिंग नेबरहुड के बारे में | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WHAT IS NURTURING NEIGHBOURHOOD

10:08 AM, 28 Sep 2024 (IST)

पूर्व सीएम पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का तंज, दिग्विजय सिंह अपनी अर्धांगिनी के नहीं हुए, जनता के क्या होंगे! - BJP Leader Criticise Digvijay

राजनीति में नेताओं की ज़ुबान और बयान दोनों का ही कोई भरोसा नहीं कि क्या कह जाएं, कभी बड़बोलेपन में तो कभी ज़ुबान फिसलने से नेताओं के विवादित बयान सुनने मिले जाते हैं. हाल ही में सत्ता दल के बड़े नेता का एक बयान अब सुर्खियों में आया है. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की निजी जिंदगी और उनके व्यक्तित्व पर तंज कसा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIGVIJAY SINGH WIFE

10:03 AM, 28 Sep 2024 (IST)

नए उद्योगों से चमचाएगी बुंंदेलखंड की किस्मत, हजारों करोड़ के निवेश से खुले विकास के द्वारा - Sagar Regional Industry Conclave

शुक्रवार को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब 23 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. सागर में एयरपोर्ट व डाटा सेंटर, पन्ना में सीमेंट फैक्ट्री और निवाड़ी में स्टील प्लांट शुरू करने की बात कही गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BIG INVESTORS INVEST IN BUNDELKHAND

08:06 AM, 28 Sep 2024 (IST)

नीमच के जिला अस्पताल में मासूमों के शरीर में अचानक निकले फफोले, 16 बच्चों की हालत खराब - Neemuch hospital 16 children ill

27 सितंबर को नीमच जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती 26 बच्चों में से 16 बच्चों को एंटीबायोटिक का इंजेक्शन लगाने के कारण उनकी हालत खराब हो गई. बच्चों के शरीर में फफोले हो गए. सूचना मिलते ही प्रशासन का अमला जिला अस्पताल पहुंचा और हालातों का जायजा लिया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NEEMUCH DISTRICT HOSPITAL

08:02 AM, 28 Sep 2024 (IST)

पेंच टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, बाघों की सुरक्षा करने के लिए आया नन्हा मेहमान, देखें सुंदर वीडियो - Sheron Gives Birth Baby Elephant

पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी हैं. यहां हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस हथिनी का नाम शेरोन है, जो अंडमान द्वीप से 2009 में लाई गई थी. बताया गया है कि नवजात और मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉ. अखिलेश मिश्रा और चारा कटर महवात के द्वारा इनकी देखरेख हो रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PENCH TIGER RESERVE

08:06 AM, 28 Sep 2024 (IST)

ला नीना मध्य प्रदेश में लायेगा जाड़ा और भीषण शीतलहर, इन इलाकों में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड - Severe Cold Alert

भारी बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश में असामान्य रूप से भीषण सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. मॉनसून की विदाई के बाद मौसम विभाग ने इस वर्ष सर्दी के मौसम को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल का जाड़ा जमा देने वाला होगा. देश में इस वर्ष काफी ज्यादा और लंबे समय तक ठंड पड़ने वाली है, जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश पर भी होगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP COLD WAVE ALERT

07:42 AM, 28 Sep 2024 (IST)

बाघों के गढ़ बांधवगढ़ में बांटी गई यूनिक छतरी, बारिश से बचने के साथ मिलेगा ये फायदा - Shepherd Conference in Bandhavgarh

उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपनी अनोखी पहल के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार ऐसा यूनिक आयोजन किया गया है, जिसमें चरवाहों का सम्मेलन कराया गया है. यह सम्मेलन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बांधवगढ़ में चरवाहा सम्मेलन

06:47 AM, 28 Sep 2024 (IST)

देश के टॉप-7 शहरों में जबलपुर, इस मामले में केंद्र सरकार से मिला सम्मान - Jabalpur Nurturing Neighbourhood

जबलपुर को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है. ये सम्मान है नर्चरिंग नेबरहुड का, जिसके तहत स्मार्ट सिटी जबलपुर भारत के सात शहरों में शामिल हो गया है जिन्हें फेस टू योजना में शामिल किया गया है. इस चैलेंज के तहत जबलपुर ने 5 साल तक के बच्चों के लिए कई सार्वजनिक स्थान विकसित किए हैं, जहां छोटे बच्चे बेखौफ होकर खेल कूद सकते हैं. आइए जानते हैं नर्चरिंग नेबरहुड के बारे में | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WHAT IS NURTURING NEIGHBOURHOOD
Last Updated : 49 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.